Delhi Traffic Advisory: आज रात 11 बजे तक दिल्ली के इन रास्तों पर लगेगा भीषण जाम, पढ़ें एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: महरौली के भाटी माइंस रोड पर गुरुजी का आश्रम (बड़े मंदिर) में महासमाधि दिवस मनाया जाएगा. इस दिन दिल्ली, एनसीआर और पड़ोसी राज्यों से लगभग 85 हजार से 90 हजार लोग शामिल होने के लिए गुरुजी के आश्रम पहुंच सकते हैं. इस दौरान सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक कई रास्तों में यातायात प्रभावित रहेगा.
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ये खबर काम की है. आज महरौली के भाटी माइंस रोड पर गुरुजी का आश्रम (बड़े मंदिर) में महासमाधि दिवस मनाया जाएगा, इस आयोजन में शामिल होने दिल्ली सहित आस-पास के राज्यों से लगभग 90 हजार लोग पहुंच सकते हैं. लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ सकती है 17वीं किस्त
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, 31 मई को महरौली के भाटी माइंस रोड पर गुरुजी का आश्रम (बड़े मंदिर) में महासमाधि दिवस मनाया जाएगा. इस दिन दिल्ली, एनसीआर और पड़ोसी राज्यों से लगभग 85 हजार से 90 हजार लोग शामिल होने के लिए गुरुजी के आश्रम पहुंच सकते हैं. इस दौरान सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक कई रास्तों में यातायात प्रभावित होगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इन मार्गों में यातायात नियंत्रित करेगी
- भाटी माइंस रोड
- बंद रोड
- संत श्री नागपाल (एसएसएन) मार्ग
- सीडीआर चौक
- अणुव्रत मार्ग
- अब्दुल गफ्फार खान मार्ग (वसंत कुंज रोड)
- महरौली-गुरुग्राम रोड
- महरौली-बदरपुर रोड
- डेरा रोड
- वाई प्वाइंट छतरपुर
- मुख्य छतरपुर रोड
- 100 फीट रोड जंक्शन
- अंधेरिया मोर
- मंडी रोड
- अरबिंदो मार्ग
भक्तों को सलाह
फरीदाबाद और गुरुग्राम से आश्रम आने वाले भक्तों को ट्रैफिक पुलिस ने डेरा सीमा के माध्यम से पहुंचने की सलाह दी है.
इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री
भाटी माइंस रोड, बांध रोड, छतरपुर रोड और एसएसएन मार्ग पर भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा.
आपातकालीन वाहन
आपातकालीन वाहनों को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डेरा रोड और मंडी रोड के बजाय महरौली-गुरुग्राम रोड का उपयोग करने की सलाह दी है.