Delhi Traffic Diversion: स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह से पहले सुरक्षित और स्मूथ आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी वजह से सुबह चार से दस बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा और केवल परमिशन वाहनों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी. दिल्ली की सीमाओं पर हेवी व्हीकल और परिवहन वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसी के साथ 12-13 अगस्त आधी रात से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक मालवाहक और परिवहन वाहनों की आवाजाही नोएडा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, बदरपुर बार्डर, साफिया बॉर्डर, महाराजपुर बार्डर, आया नगर बॉर्डर, औचंडी बार्डर, सूर्य नगर बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, ढांसा बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर, झरोदा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर प्रतिबंधित रहेगा.


ये भी पढ़ेंः Raju Srivastava: जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, हार्ट फंक्शन काफी कम


लाल किले के ये रास्ते रहेंगे बंद


- नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.


- लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्तारेल तक.


- एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक.


- चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक.


- रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग.


- एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड.


- राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड.


- आइएसबीटी से आइपी फ्लाइओवर यानी सलीमगढ़ बाइपास तक आउटर रिंग रोड.


- नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.


- लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्तारेल तक.


- एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक.


- चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक.


- रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग.


- एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड.


- राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड.


- आइएसबीटी से आइपी फ्लाइओवर यानी सलीमगढ़ बाइपास तक आउटर रिंग रोड.


ये भी पढ़ेंः Friday Rashifal: इन 2 राशि वाले लोगों को धन का मिलेगा बड़ा लाभ, लेकिन रखना होगा फूंक-फूंककर कदम


इन जगहों पर रहेगा डायवर्जन


दिल्ली पुलिस की जानकारी के मुताबिक, जीटी रोड, ISBT कश्मीरी गेट ब्रिज: कौरियापुल, लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए बसें आइएसबीटी ब्रिज (युधिष्ठिर सेतु) के माध्यम से चलेंगी और बुलेवार्ड रोड मोरी गेट यू टर्न के पास खत्म हो जाएगी.


- वहीं, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रोशनारा रोड से आने वाली बसें तीस हजारी कोर्ट के अंदर स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने खत्म हो जाएंगी.


- इसी के साथ पुरानी रोहतक रोड़ से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किले  के लिए आने वाली सभी बसें मोरी गेट पर खत्म हो जाएगी.


- इसके बाद नई रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क और गेट तीस हजारी कोर्ट के बीच गोखले मार्ग पर ही खत्म हो जाएगी.


- मलकागंज से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क की चारदीवारी से सटे गोखले मार्ग पर रुकेंगी.


साउथ दिल्ली से इन सड़कों पर होगी बसों की आवाजही बंद


आपको बता दें कि साउथ दिल्ली से लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, भाई माटी दास चौक (फाउंटेन) के लिए जाने वाली बसें रिंग रोड NH-24, सीमांत बांध (पुष्ता) रोड, नए ISBT ब्रिज के रास्ते डायवर्ट की जाएंगी और बुलेवार्ड रोड पर समाप्त होंगी.


13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल है|


12 से लेकर 13 अगस्त की रात को और 14-15 की रात को जितने भी बॉडर बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. LGV, NGV, MGV के लिए |


रेड फोर्ट के आसपपास जुड़ी सड़कों को सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक रोक रहेगी.


- नेताजी सुभाष मार्ग


- निषाद राज मार्ग


- श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग


- चांदनी चौक रोड


- लिंक रोड


- महात्मा गांधी मार्ग


इन रोड्स पर जाना avoid करें


- बहादुर शाह ज़फर मार्ग


- JLN मार्ग


- W पॉइंट


- A पॉइंट


- तिलक मार्ग


- मंडी हाउस


- इंडिया गेट


- सिकंदरा रोड


इसी के साथ DTC बस और सिटी बस के लिए MGV, STV, LGV के लिए निजामुद्दीन टी पॉइंट से वजीराबाद टी पॉइंट तक कोई भी डीटीसी बस, गुड्स व्हीकल allowed नहीं हैं.