नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से 8 और 6 साल की दो मासूम बच्चियों को होमवर्क पूरा नहीं करने पर बुरी तरह से पीटने की खबर सामने आई थी. दोनों बच्चियों के होमवर्क पूरा नहीं करने पर टीचर ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर टीचर की गिरफ्तारी की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू होने से आए ये बड़े बदलाव, जानिए कैसे शराब प्रेमियों पर डालेंगे असर


क्या है पूरा मामला
पुलिस से शिकायत दर्ज करने के दौरान पीड़ित बच्चियों के पिता ने बताया कि वह राजधानी के मुकुंदपुर पार्ट 2 में रहते हैं. उनकी 3 बेटियां हैं, जिसमें से दोनों बड़ी बेटियां, जिनकी उम्र 8 और 6 साल है अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती हैं, बुधवार को जब वो ट्यूशन से वापस लौटकर आईं तो उनके शरीर पर कई निशान थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि होमवर्क नहीं करने से नाराज टीचर ने उन्हें डंडे और लात-घूंसों से मारा है, जिसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई. 


गुरुग्राम में बदमाशों का आतंक, बीजेपी नेता सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या


महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. साथ ही आरोपी टीचर की गिरफ्तारी की मांग की है.