Connaught Place: दिल्ली के कनॉट प्लेस के N ब्लॉक में लावारिश बैग मिलने की कॉल मिली है. पुलिस मौके पर पहुंची है और बम निरोधत दस्ते (BDS- Bomb Disposal Squad) को बुलाया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.