Bullet Train: दिल्ली से वाराणसी के बीच  प्रस्तावित बुलेट ट्रेन के शुरू होते ही 816 किमी की दूरी महज 4 घंटे में तय की जी सकेगी, तो वहीं इस बुलेट ट्रेन का फायदा नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट  जाने वाले लोगों को भी मिलेगा. इसके शुरू होने के बाद सराय काले खां से नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट मात्र 21 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. रेलवे मंत्रालय के द्वारा इस स्टापेज को मंजूरी दे दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन रास्तों पर आज लग सकता है भयानक जाम, निकलने से पहले जरूर कर लें चेक


एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होगी बेहतर
इस योजना के शुरू होते ही नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी, जिससे विमान से आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. सराय काले खां से इस ट्रेन का पहला स्टापेज सेक्टर-148 में होगा. इसके बाद  बुलेट ट्रेन नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रुकेगी. 


IMD Rainfall Alert: 4 दिनों तक इन राज्यों में होगी वर्षा, IMD ने जारी किया तेज तूफान का अलर्ट


प्रस्तावित बुलेट ट्रेन 3 चरणों में बनकर तैयार होगी
पहला फेज- इसमें दिल्ली से आगरा तक 195 किलोमीटर का रूट बनाया जाएगा. 
दूसरा फेज- इसमें आगरा से लखनऊ तक 316 किलोमीटर का रूट बनाया जाएगा. 
तीसरा फेज- इसमें लखनऊ से वाराणसी 305 किलोमीटर का रूट बनाया जाएगा. 


APJ Abdul Kalam Death Anniversary: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 10 विचार, जिनको मानकर आज का युवा संवार सकता है अपना Future


 


दिल्‍ली वाराणसी के बीच होंगे 13 स्‍टेशन
दिल्‍ली से वाराणसी के बीच कुल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें से केवल एक स्टेशन ही दिल्ली में होगा बाकी सभी स्टेशन यूपी में होंगे. बुलेट ट्रेन सराय काले खां, नोएडा सेक्टर-148, नोएडा एयरपोर्ट, मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.