Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में कल नहीं आएगा पानी, आज ही कर लें स्टोर नहीं तो होगी परेशानी
Delhi Water Supply: पाइपलाइन में रिपेयरिंग के काम की वजह से सोमवार को राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में 12 घंटे के लिए पानी नहीं आएगा. दिल्ली जल बोर्ड ने इन इलाके के लोगों को रविवार के दिन ही पानी स्टोर करके रखने की सलाह दी है.
Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए काम की खबर है. सोमवार, 6 फरवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. दरअसल पाइपलाइन में रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से सोमवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी. पानी की किल्लत से बचने के लिए आप रविवार के दिन ही पानी स्टोर करके रख लें.
दिल्ली के इन इलाकों में सोमवार को नहीं आएगा पानी
सोमवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7,8,9,11,13,22,23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, कराला,महावीर नगर, कृष्णा पार्क, तिलक नगर, जनकपुरी, कंझावाला, जी-17 पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र नगर और आस-पास के इलाकों में पानी नहीं आएगा.
लीकेज की समस्या
जनकपुरी ए-2 यूजीआर में काफी समय से पाइपलाइन में लीकेज की समस्या है, जिसे ठीक करने के लिए 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. इस दौरान पाइपलाइन पर फ्लो मीटर लगाने का काम भी किया जाएगा. पानी की सप्लाई न होने की वजह से दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को रविवार के दिन ही पानी स्टोर करके रखने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Karnal RRTS Corridor: अब पराठे दिल्ली से डेढ़ घंटा नहीं मात्र 30 मिनट की दूरी पर, शुरू होगी रैपिड मेट्रो
टैंकर से मंगा सकते हैं पानी
पानी की सप्लाई नहीं होने के दौरान अगर आपको पानी की जरूरत होती है तो आप टैंकर से पानी मंगा सकते हैं. पानी मंगवाने के लिए अलग-अलग जगहों पर टैंकर के नंबर जारी किए गए हैं. डी ब्लॉक जनकपुरी 011-28521123, नांगलोई एनडब्ल्यूएस 180030000136, होलंबी 011-27700789, 27700231, मंगोलपुरी 011-27915965, पश्चिम विहार 011-25281197, 28542057 और शिवाजी एन्क्लेव 011-25174140. इन सभी इलाकों में पानी मंगवाने के लिए आप दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
सप्लाई नहीं होने की वजह से अक्सर होती है परेशानी
दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं है जब दिल्ली में पानी की सप्लाई बंद की गई है. पिछले हफ्ते में भी रिपेयरिंग और अन्य कामों की वजह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद थी, जिसकी वजह से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी होगी.