Delhi Weather: दिल्ली में मानसून के दौरान होने वाली औसत बारिश की एक चौथाई पानी एक दिन में बरस गया. बारिश के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुए हादसों में सात लोगों ने जान गंवा दी. 88 साल बाद दिल्ली वालों ने एक दिन में इतनी बारिश होते देखी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को दिल्ली में पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा रविवार और सोमवार को इससे भी भारी बारिश होने का अनुमान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहिणी और बुराड़ी समेत दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह बारिश हुई. मौसम विभाग के ऑफिस ने अगले सात दिनों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 108 अंक के साथ 'मध्यम' श्रेणी का दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: बारिश आई कई जानें ले गई, सड़क के पानी में करंट फैलने से एक की मौत


एक दिन पहले ही सफदरजंग मौसम कार्यालय ने 1936 के बाद सबसे ज्यादा बारिश होने का दावा किया था. 24 घंटे में 228. 1 MM बारिश रिकॉर्ड की गई थी. विभाग ने बताया कि इस दौरान लोधी रोड  पर 192.8 MM, रिज इलाके में 150.4 MM, पालम में 106.6 MMऔर आयानगर में 66.3 MM बारिश रिकॉर्ड की गई थी. 


क्या होती है मध्यम और भारी बारिश? 
आईएमडी के अनुसार, अगर एक दिन में 7.6 और 35.5 मिमी के बीच हुई बारिश को मध्यम बारिश कहा जाता है. वहीं अगर 24 घंटे में  64.5 और 124.4 मिमी के बीच बारिश होती है तो उसे भारी बारिश माना जाता है. 


कब हवा को अच्छा माना जाता है?
जब AQI शून्य और 50 के बीच रहता है तो हवा की गुणवत्ता अच्छी मानी जाती है. वहीं 51 और 100 के बीच AQI को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'गंभीर' माना जाता है.


ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: रेड मारने गई दिल्ली पुलिस पर चलाई गोली, मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर