Delhi Weather: दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते बदलेगा मौसम, छाएगा कोहरा
Weather: दिल्ली में धीरे-धीरे मौसम करवट लेने लगा है. यहां अचानक से चली ठंडी हवाएं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है, जिस कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही अब दिन के समय निकलने वाली धूप में भी हल्कापन दिखने लगा है.
Delhi NCR Weather: दिल्ली में धीरे-धीरे मौसम करवट लेने लगा है. यहां अचानक से चली ठंडी हवाएं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है, जिस कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही अब दिन के समय निकलने वाली धूप में भी हल्कापन दिखने लगा है. अगर तरह से ठंडी हवाएं चलती रही तो दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
दिल्ली में चलने लगी ठंडी हवा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से दिल्ली का मौसम बदलने लगा है. आज सुबह भी यहां ठंडी हवाएं चलीं. वहीं मंगलवार को दिल्ली में मौसम के साफ रहने की संभावना है. वहीं इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 27 अक्टूबर तक राजधानी में मौसम के साफ रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: प्रर्यावरण मंत्री गोपाल राय दिल्ली में शुरू किया "रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान
नवंबर के मध्य देखने को मिल सकता है कोहरा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में कोहरे की दस्तक के नवंबर के मध्य या आखिरी तक होने की संभावना है. फिलहाल ठंडी हवाएं चलते रहने के साथ-साथ तापमान में गिरावट होनी शुरू हो गई है. राजधानी में ठंडी हवाएं कब तक चलने वाली है. इसको लेकर अभी मॉनिटरिंग की जा रही है. यहां भी देखा जा रहा है कि क्या दिल्ली में ठंडी हवाएं कड़ाके सर्दी लाने काम करने वाली या फिर यह कुछ समय के बाद थमती हुई नजर आएगी.