मेष राशि: इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. प्रेम-संबंधों से जुड़े पहलुओं में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. व्यापारी वर्ग के जातकों को अपने व्यापार से अच्छी मात्रा में लाभ की प्राप्ति हो सकती है. यात्राओं की अधिकता बनी रह सकती है. स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी तकलीफ बनी रह सकती है. अचानक धन लाभ की स्थिति सामने आ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि: आपकी उलझनों में कमी होती नजर आएंगी. रुके और अटके कार्यों को गति प्राप्त होगी. स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा. कमर दर्द की शिकायत हो सकती है. विदेश यात्रा की योजना बन सकती है. संतान के साथ बढ़ियां समय व्यतीत कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों में राहत महसूस कर सकते हैं. व्यावसायिक धन लाभ की प्राप्ति के अच्छे आसार बन सकते हैं.


मिथुन राशि: नौकरी पेशा वर्ग के जातकों को कार्यस्थल और निजी जीवन में कुछ बदलाब देखने को मिल सकते हैं. प्रेम-संबंधों को लेकर स्थितियां अच्छी हो सकती हैं. धन लाभ की प्राप्ति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.


कर्क राशि: किसी पुरानी चली आ रही समस्या से राहत मिल सकती है. किसी भी प्रकार के जमीन -जायदाद तथा मकान से सम्बंधित कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी. माता से लाभ तथा सुख की प्राप्ति हो सकती है.


सिंह राशि: आज आप अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने पराक्रम के सहारे सभी कार्यो को पूर्ण करेंगे. जो जातक नौकरी के लिए प्रयासरत है, उनको अच्छी नौकरी मिल सकती है. सुखो में वृद्धि होगी और अपने रहन-सहन पर ज्यादा ध्यान देंगे.


कन्या राशि: धनलाभ के लिहाज से यह हफ्ता बहुत अच्छा व्यतीत होगा, कई कार्यो के द्वारा आपको धन प्राप्ति हो सकती है. वैवाहिक जीवन के लिए ये हफ्ता बहुत अच्छा जा सकता है. व्यापारिक लोगों को लाभ मिल सकता है और अपने व्यापार में नए कार्य सम्मलित कर सकते हैं.


तुला राशि: उत्तर्राद्ध में नौकरी और व्यापार से संबंधित यात्रा पर जा सकते हैं. पुरानी चल रही कोई बीमारी ठीक होती नजर आएगी. इस हफ्ते आप अपने लिए कुछ कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी पर खर्च कर सकते है.


वृश्चिक राशि: धन की स्थिति अच्छी बन सकती है. नए लोगों से संपर्क हो सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. अपने लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं. व्यापारिक तथा नौकरी वर्ग के जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छा साबित हो सकता है. 


धनु राशि: आपके मान -सम्मान में बढ़ोत्तरी हो सकती है. भाग्य के सहयोग के चलते आपके कार्य पूर्ण होते रहेंगे. नौकरी और व्यापार की तलाश में भटक रहे जातकों को सफलता प्राप्त हो सकती है.


मकर राशि: आज का दिन नौकरी वर्ग के जातकों के लिए अच्छा व्यतीत रहने वाला हो सकता है. आय के नए श्रोत उभर कर सामने आ सकते हैं. धार्मिक कार्य और तंत्र मंत्र में झुकाव बढ़ सकता है.


कुंभ राशि: आपका भाग्य आपको पूर्ण सहयोग प्रदान करने वाला रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों को लाभ की प्राप्ति हो सकती है. भाइयों के साथ मनमुटाव उभर सकता है. पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए दिन अच्छा व्यतीत होगा.


मीन राशि: आज का दिन पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए राहत देने वाला बना रह सकता है. पुराने किए गए निवेशों से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. पुरानी चल रही किसी बीमारी में राहत मिल सकती है.