Wednesday Horoscope: हिंदू धर्म के अनुसार हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. किसी भी पूजा पाठ में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है. उन्हें सारे देवताओं में प्रथम पूजा जाता है. गणेश जी की पूजा करने से मनुष्य को हर परेशानी से मुक्ति मिलती है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से वो बेहद प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सारी परेशानियों को हर लेते हैं. ऐसे में आज हम जानेंगे उन राशियों के बारे में जिनपर गणेश की बरसती है कृपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो भगवान गणेश की प्रिय राशियों में से एक मेष भी है. मेष के स्वामी ग्रह मंगलदेव होने से इस राशि के जातकों के अंदर मंगल, साहस, पराक्रम और शौर्य आदि का असीम प्रवाह होता है. इस राशि के जातकों पर भगवान गणेश की कृपा होने से ये ज्यादातर कामों में सफल होते हैं. इसके साथ ही भगवान गणेश की कृपा से इनके मनचाहें काम भी पूरे होते हैं. 


मकर राशि
स्वामी गणेश को मकर राशि भी प्रिय होता है.  मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. मकर राशि के जातक काफी मेहनती होते हैं. ये हर काम को करने की क्षमता रखते हैं. इस राशि के जातकों को बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा पीले लड्डू का भोग लगाकर करना चाहिए. ऐसा करने से प्रभु खुश होते हैं. 


ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: बुधवार का दिन इन 4 राशियों के लिए है बेहद खास, जानें सभी का राशिफल


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों पर भी भगवान गणेश की कृपा होती है. मिथुन राशि के ग्रह स्वामी भगवान बुध को माना जाता है. इस राशि के जातकों को बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. इससे उनके व्यापार के साथ-साथ तर्क शक्ति और संवाद शक्ति बढ़ती है और उनके सारे काम भगवान गणेश की कृपा से पूरे होते जाते हैं.