Aaj Ka Rashifal: आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और दिन बुधवार है. हर दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव का असर सभी राशियों पर भी देखने को मिलता है. आज का दिन कुछ राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है तो वहीं कुछ राशि के जातकों को विशेष सावधानी रखनी होगी. जानते हैं सभी का आज का राशिफल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आज आपको किसी नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है. आपके अच्छे काम से सीनियर प्रभावित होंगे. करियर के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर विवाद हो सकता है. 


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों के लिए आज के दिन परेशानी भरा रह सकता है. काम की अधिकता की वजह से तनाव रहेगा. घर के लोगों के साथ भी किसी बाद को लेकर अनबन हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें.


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. विपरीत परिस्थितियों में भी आप बेहतर काम कर सकते हैं. किसी भी काम को करने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें. सेहत बिगड़ सकती है. 


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के लोगों का आज का दिन सामान्य रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज काम की अधिकता रहेगी. जल्दबाजी में काम करने से बचें, नुकसान हो सकता है. किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन सही है. सेहत संबंधी समस्या हो सकती है.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, परिवार के लोगों के साथ मधुरता बढ़ेगी.आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है, दूसरों को दिए हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. जीवनसाथी के साथ समय बिताने का प्रयास करें. 


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, वहीं नौकरीपेशा लोग अपने काम को समय से पूरा कर पाएंगे. किसी भी काम में मनमर्जी करने से बचें, नुकसान हो सकता है. खर्च की अधिकता रहेगी पैसों को सोच-समझकर खर्च करें. 


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के लोगों का आज का दिन सामान्य रहेगा. काम की अधिकता की वजह से तनाव हो सकता है. नए काम की शुरुआत करने से बचें.  स्टॉक मार्केट के लोगों को आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए नुकसान हो सकता है. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. दूसरों की बातों पर ध्यान देने की वजह अपने काम पर फोकस रखें. इस समय किसी भी व्यक्ति से विवाद करना आपके लिए नुकसानदायक है.


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, काम की अधिकता रह सकती है. ऑफिस में सीनियर्स की मदद से काम को समय से पूरा कर पाएंगे. किसी भी व्यक्ति पर आसानी से भरोसा करने से बचें, नुकसान हो सकता है. 
 
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आप अपने सभी काम समय से पूरा कर पाएंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. सेहत का ध्यान रखें. 


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोग अपने काम के प्रति एकाग्र रहकर काम समय से पूरा कर पाएंगे, प्रमोशन मिलने के योग हैं. करियर के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. 


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. व्यापार में उम्मीद के हिसाब से लाभ नहीं मिलने की वजह से परेशान रह सकते हैं. घर के लोगों के साथ वक्त बिताने का अवसर मिलेगा. आज के दिन काम में रिस्क लेना आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है.