Budh Gochar 2024: हिंदू धर्म के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं, जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलता है. इस बार बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि पर कर्मफल दाता शनि देव का आधिपत्य है. शनि देव और बुध में मित्रता का भाव विद्यमान है, जिसकी वजह से बुध का राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलने वाला है. मगर ये 3 राशियां ऐसी है, जिनको इन दिनों आकस्मिक धन और तरक्की के योग बन रहे हैं. तो चलिए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुंभ राशिफल (Kumbh Zodiac)


कुंभ राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन लाभदायक साबित होने वाला है. इन दिनों कुंभ राशि वाले लोगों को धन की बचत करने से आने वाले दिनों में बड़ा लाभ मिलने वाला है. अगर आप इन दिनों किसी के साथ प्रेम संबंध से जुड़े हैं को उसमें आपको सफलता मिल सकती है. ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह कुंभ राशि में 12वें भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं. साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से पंचम और अष्टम भाव के स्वामी हैं.


ये भी पढ़ेंः Sun Transit In Kumbha: सूर्यदेव के राशि परिवर्तन से इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, हर इच्छा होगी पूर्ण, करियर में मिलेगी सफलता


मेष राशिफल (Aries Zodiac)


मेष राशि वाले लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर अनुकूल साबित होने वाला है. इन दिनों मेष राशि वाले लोगों को करियर में कोई बड़ी तरक्की मिलने वाली है. इसी के साथ अगर आप व्यापार से जुड़े हुए हैं तो तरक्की के नए रास्ते खुलने वाले हैं. इसी के साथ ऑफिस में की गई मेहनत का आपको कोई बड़ा फल मिलने वाला है. इसी के साथ जो लोग इन दिनों बेरोजगार हैं, उनको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर होने जा रहा है.


मकर राशिफल (Makar Zodiac)


मकर राशि वाले लोगों के लिए बुध का राशि परिवर्तन फायदेमंद साबित होने वाला है. इन दिनों आप पार्टनर शिप में कोई बिजनस कर रहे हैं तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. इसी के साथ आपके पार्टनर के साथ आपके संबंध बेहत होने वाले हैं. ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह आपकी राशि से छठे और नवम भाव के स्वामी हैं. अगर आप काफी लंबे वक्त से कोर्ट-कचहरी के मामलों से जुड़े हुए हैं तो उससे आपको इन दिनों छुटकारा मिलने वाला है. क्योंकि, बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं.