Budh Gochar In Tula: इन 3 राशियों के लिए 19 अक्टूबर का दिन होने वाला है बेहद खास, पैसों की होगी बरसात
Budh Gochar In Tula: इस बार बुध ग्रह 19 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. मगर इन 3 राशियों को इन दिनों करियर और व्यापार में बड़ी सफलता देखने को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं ये 3 लकी राशि कौन सी हैं...
Budh Gochar In Tula: हिंदू धर्म के अनुसार, बुध ग्रह व्यापार, बुद्धि, तर्क शक्ति, गणित, अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार और वाणी का कारक माना जाता हैं. जब भी बुध ग्रह अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो इन लोगों और सेक्टरों पर बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है. इस बार बुध ग्रह 19 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. मगर इन 3 राशियों को इन दिनों करियर और व्यापार में बड़ी सफलता देखने को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं ये 3 लकी राशि कौन सी हैं...
मिथुन राशि-
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि में पंचम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं. इन दिनों मिथुन राशि वाले जातकों को आक्समिक धन का लाभ होने वाला है. इसी के साथ कई दिनों से आपका रुका हुआ काम फिर से शुरू होने वाला है. इसी के साथ मिथुर राशि वाले लोगों को प्रेम-संबंध में सफलता मिलेगी. इन लोगों का प्रेम विवाह हो सकता है. इसीके साथ शादी लोगों को संतान की प्राप्ति होगी.
ये भी पढ़ें- Shani Transit in Kumbh: 140 दिन बाद शनि देव बदलेंगे अपनी चाल, दिवाली से पहले इन राशियों की तिजोरी हो जाएगी मालामाल
मेष राशि-
मेष राशि वाले लोगों के लिए बुध ग्रह का तुला राशि में गोचर शुभ फलदायी सिद्ध होने वाला है. क्योंकि, बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं. इन दिनों शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा होने वाला है. इसी के साथ जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव की शुरूआत होगी. इसी के साथ जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उनके लिए यह समय लाभकारी साबित होने वाला है.
सिंह राशि-
सिंह राशि वाले लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित होने वाला है. क्योंकि, बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं. इन दिनों सिंह राशि वाले लोगों के साहस और पराक्रम में बड़ी वृद्धि होने वाली है. इसी के साथ जो लोग विदेश से व्यापार कर रहे हैं उन लोगों को बड़ा लाभ होने जा रहा है और दिवाली पर इन लोगों पर पैसों की बरसात होने वाली है. इसी के साथ इन दिनों आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली है.