Budh Shukra Transit 2023: ग्रहों का परिवर्तन हर राशि के लोगों के जीवन पर एक बड़ा प्रभाव डालती है. ऐसा ही कुछ सिंह राशि में बुध और शुक्र की युति 26 जुलाई को हुई है. इन ग्रहों के परिवर्तन से लक्ष्मी नारायण जैसे योग का निर्माण हुआ है, जिसकी वजह से कई राशियों के जीवन बड़ी खुशियों का आगमन हो सकता है, लेकिन कई राशि वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिष के अनुसार, शुक्र और बुध की युति से भौतिक सुख, मान-सम्मान या फिर आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है. तो चलिए जानते हैं कि 7 अगस्त तक किन राशियों को उठानी पड़ सकती है परेशानियां...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कन्या राशिफलः इस बार बुध और शुक्र की युति से इन राशि वाले लोगों को थोड़ा सा संभलकर रहने की जरूरत है. कन्या राशि वाले लोगों को कोई भी नया काम करने से बचना होगा. वरना कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. इन दिनों कन्या राशि वाले लोगों को धन हानि का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों को भी थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है.


ये भी पढ़ेंः Mangal Transit Virgo: 18 अगस्त को मंगल करेंगे इस राशि में प्रवेश, इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत, नौकरी में मिलेगी तरक्की


धनु राशिफलः इस बार शुक्र और बुध की युति से धनु राशि वाले लोगों को अपने जीवन में थोड़ी आत्मविश्वास की कमी देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. भाग्य का भी इन दिनों साथ नहीं मिलेगा. इसलिए आपको थोड़ा सा संभलकर रहने की जरूर है. इसी के साथ वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी परेशानियां हो सकती है.


मकर राशिफलः इस बार शुक्र और बुध की युति से मकर राशि वाले लोगों को भी थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से शरीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी कर रहे लोगों को कार्यक्षेत्र में और भी ज्यादा मन लगाकर काम करने की जरूरत है, क्योंकि इसका असर आपके पद और इंक्रीमेंट पर पड़ सकता है. आने वाले समय में थोड़ा सा कठिन फैसला लेना पड़ सकता है. इन दिनों परिवार के साथ भी रिश्ते बिगड़ सकते हैं.