Budh Transit in Singh: इन 3 राशियों पर रहेगी बुध की विशेष नजर, करियर-कारोबार में मचेगी हड़कंप
Budh Transit in Singh: बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसकी सीधा असर सभी 12 राशियों के जीवन पर देखने को मिलने वाला है. मगर ये 3 राशियां ऐसी हैं, जिनपर बुध देव की विशेष नजर है, तो चलिए जानते हैं ये तीन लक्की राशि कौन सी हैं…
Budh Transit in Singh: हिंदू धर्म में बुध ग्रह को सबसे छोटे ग्रह का दर्जा प्राप्त है. इसी के साथ बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार की ही उपाधि दी गई है, जिसकी वजह से ये मिथुन राशि और कन्या राशि के स्वामी हैं. साथ ही इन्हें व्यापार और बुद्धि के दाता माना जाता है. इसलिए बुध ग्रह जब भी अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं तो इसका सीधा असर लोगों के जीवन पर देखने को मिलता है.
ज्योतिषों के अनुसार, 13 सितंबर को बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसकी सीधा असर सभी 12 राशियों के जीवन पर देखने को मिलने वाला है. मगर ये 3 राशियां ऐसी हैं, जिनपर बुध देव की विशेष नजर है, तो चलिए जानते हैं ये तीन लक्की राशि कौन सी हैं…
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना शुभ होने वाला है. क्योंकि, बुध ग्रह तीसरे भाव में उदित होंगे. इन दिनों आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति में आपको मनचाहा हिस्सा मिल सकता है. इसी के साथ कार्यक्षेत्र में मेहनत करने पर आपको बड़ा लाभ प्राप्त होगा. बुध ग्रह आपकी राशि में चतुर्थ भाव के स्वामी हैं. इन दिनों आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त होने वाला है. साथ ही इन दिनों आपकी हर इच्छा पूरी होगी.
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना अनुकूल सिद्ध होने वाला है. क्योंकि, बुध ग्रह आपकी राशि के नवम भाव में उदय होंगे. इसलिए इन दिनों आपके सभी रुके हुए काम पूरे होने वाले हैं. इन दिनों आपको नौकरी में नए अवसर मिलेंगे. इसी के साथ कार्यक्षेत्र या फिर कारोबार के चलते किसी यात्रा पर जा सकते हैं. इसी के साथ जो युवा इन दिनों नौकरी तलाश रहे हैं उन्हें जल्द नौकरी के अवसर मिलेंगे और उनकी तलाश खत्म होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. क्योंकि, बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में ही उदित होने जा रहे हैं, जिसके चलते आपके अंदर नई ऊर्जा विकास होगा. इन दिनों आपको व्यापार में बड़ा लाभ प्राप्त होगा. आपके काम की सराहना की जाएगी. इसी के साथ जो लोग पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं उनको भी बड़ा लाभ मिलने वाला है.