Dev Deepawali 2023: हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में देव दीपावली का विशेष महत्व माना गया है. इसी के साथ इस पवित्र दिन पर स्नान, दान, दीपदान करने के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा करने का भी विशेष महत्व है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था, जिसकी वजह से इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. इस कारण इस दिन देवी-देवता की पूजा, दीपदान करने के साथ-साथ कुछ कामों को अवश्य करना चाहिए. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसी के साथ जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानते हैं कि देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा के दिन कौन से कार्य करना होगा शुभ…


ये भी पढ़ेंः Budh Gochar 2024: साल के अंत में बुध मचाएंगे धमाल, इन राशियों को नौकरी में मिलेगा बड़ा उछाल


देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये काम


पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण की कथा सुनना या फिर पढ़ना चाहिए और भगवान विष्णु की असीम कृपा बना रही है. देव दीपावली पर दान करने का भी काफी महत्व माना गया है. इसलिए आज के दिन गरीब लोगों को फल, अनाज, गर्म वस्त्र आदि का दान देना चाहिए. इस दिन गंगा स्नान का भी का काफी महत्व माना गया है. अगर आप गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर नाहने के पानी गंगा जल मिलकार स्नान करें. इसके बाद सूर्य को अर्घ्य दें.