Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2023: हर साल मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस बार गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत 30 नवंबर यानी की आज रखा जाएगा. आज के दिन भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन से हर कष्ट हमेशा के लिए उनकी जिंदगी से दूर हो जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार, इस बार गणाधिप संकष्टी चतुर्थी व्रत पर काफी शुभ योग बनने जा रहा हैं. तो चलिए जानते हैं गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी 2023 तिथि


आरंभ- 30 नवंबर को शाम 2 बजकर 24 मिनट से शुरू


चतुर्थी तिथि समाप्त- 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 31 मिनट तक


ये भी पढ़ेंः Gayatri Mantra: सुबह-सुबह गायत्री मंत्र का जाप करने से मिलते हैं ये बड़े लाभ, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, जानें नियम और विधि


चंद्रोदय का समय


गणाधिप संकष्टी चतुर्थी को चंद्रोदय- शाम को 7 बजकर 55 मिनट पर होगा


गणाधिप संकष्टी चतुर्थी 2023 पूजा मुहूर्त


चौघड़िया उत्तम मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 55 मिनट से लेकर 8 बजकर 14 मिनट तक रहने वाला है.


उन्नति मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक रहने वाला है.


अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त- दोपहर 1 बजकर 28 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 47 मिनट तक रहने वाला है.


ये भी पढ़ेंः Budhwaar Ka Upay: भगवान गणेश का ये मंत्र खोलेगा छात्रों की किस्मत, हर प्रतियोगिता में मिलेगी सफलता


संकष्टी चतुर्थी शुभ योग


ज्योतिष के अनुसार, गणाधिप संकष्टी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. ऐसे में भगवान गणेश जी की पूरे और सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति के साथ, जीवन से हर परेशानियों का भी दूर हो जाती है.