Guru Transit In Mesh Rashi: हिंदू धर्म में देवताओं के गुरु बृहस्पति एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलता है. इन दिनों गुरु मेष राशि में विराजमान है. 4 सितंबर को इस राशि में वक्री चाल चलने लगे हैं. ऐसे में करीब 12 सालों बाद हुआ है. मेष राशि में गुरु बृहस्पति 31 दिसंबर तक वक्री चाल चलेंगे. गुरु के वक्री होने से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि किन राशियों को मिलेगा बंपर मौका और लाभ मिलेगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशिफलः- मेष राशि में गुरु बृहस्पति पहले भाव में विराजमान है. ऐसे में मेष राशि वाले लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होने वाला है. नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति के साथ धन लाभ मिलने वाला है. तो वहीं, व्यापार करने वाले लोगों को बड़ा लाभ मिलने वाला है. मेष राशि में गुरु की दृष्टि पांचवें भाव में पड़ रही है. इन दिनों मेष राशि वाले जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.


ये भी पढ़ें- Sun Transit in Tula: इन 3 राशियों का गोल्डन समय हुआ शुरू, तरक्की के खुलेंगे द्वार, होगा अपार धनलाभ


सिंह राशिफल- सिंह राशि वाले जातकों के लिए गुरु बृहस्पति नौवें भाव में वक्री हो रहे हैं. ऐसे में सिंह राशि वाले जातकों को बड़ा लाभ मिलने वाला है. इन दिनों अगर आप कोई व्यापार करने का प्लान बना रहे हैं तो वो आपके लिए लाभकारी साबित होने वाला है. कानूनी मामलों से छुटकारा मिलेगा. इस दौरान पिता का पूरा साथ मिलेगा. जो काम लंबे वक्त से रुके हुए हैं वो पूरे होंगे. किसी नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी मिल सकती है.


मीन राशिफलः- मीन राशि में गुरु बृहस्पति दूसरे भाव में वक्री होने जा रहे हैं. इन दिनों मीन राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है. इसी के साथ आय के नए मौके मिलेंगे. अगर किसी कहीं पैसा फंसा हुआ है तो वो वापस मिलने वाला है. इन दिनों परिवार के साथ अच्छा वक्त व्यतीत होने वाला है और वैवाहिक जीवन में खूब सारी खुशियां आएगी. करियर और नौकरी में बड़ी उन्नति मिलेगी. व्यापार करने वाले लोगों को बड़ी डील मिलने की संभावना है.