Guru Vakri 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 साल बाद देवताओं के गुरु मेष राशि में ही वक्री होने जा रहे  हैं. गुरु के वक्री होने से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है, लेकिन कई राशियां ऐसी है जिन्हें थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. क्योंकि, इन राशि वाले लोगों के निजी जीवन से लेकर नौकरी पेशा लोगों के लाइफ पर बुरा असर पड़ने वाला है. तो चलिए जानते हैं गुरु के वक्री होने से किन 3 राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशिफल- मेष राशि वाले लोगों में गुरु पहले भाव में वक्री हुए है और उनकी दृष्टि पांचवें, सातवें और नौवें भाव मे पड़ रही है. ऐसे में मेष राशि वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है. आपकी सोचने की क्षमता पर गेहरा प्रभाव होने वाला है इसलिए कोई निर्णय सोच-विचार कर लें. इन दिनों बेवजह के खर्च हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Budh Transit In Virgo: 1 अक्टूबर अपनी प्रिय राशि में प्रवेश करेंगे बुध, इन 3 राशि के जीवन में बढ़ेगी समृद्धि और खुशियां


वृषभ राशिफल- वृषभ राशि वाले लोगों में गुरु बारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को पारिवारिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसी के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. पेशेवर जीवन में भी थोड़ी उथल-पुथल होने वाली है.


सिंह राशिफल- सिंह राशि में बृहस्पति नौवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ नहीं मिलने वाला. इन दिनों आप बेवजह खर्चों से परेशान होने वाले हैं. पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. इसी के साथ करियर में भी थोड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. परिवार के साथ रिश्ते बनाकर रखें.