Hariyali Teej 2023: कब है हरियाली तीज? जानें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, दुर्लभ योग और उपाय
Hariyali Teej 2023 Date: हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु और कुवांरी लड़कियां अच्छे वर की कामना से व्रत रखती हैं. इस बार तीज के दिन बेहद शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा.
Hariyali Teej 2023 Date: सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है, इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. साथ ही कुवांरी लड़कियां अच्छे वर की कामना से इस व्रत को रखती हैं. इस बार अधिकमास होने की वजह से सभी व्रत-त्योहार देर से आएंगे, जिसकी वजह से हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा. इस बार हरियाली तीज के दिन बेहद शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा.
धार्मिक मान्यता
ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन ही भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था, यही वजह है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और कुवांरी लड़कियां मनचाहे वर की कामना से इस व्रत को करती हैं. नवविवाहित लड़कियों को पहली हरियाली तीज पर मायके से वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार का सामान, हरी चूड़ियां, मेहंदी और मिठाई भेजी जाती है.
हरियाली तीज 2023 डेट (Hariyali Teej 2023 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त को रात 08 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी और 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार 19 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: बुध के राशि परिवर्तन से बदलेगी सितारों की चाल, जानें इस हफ्ते कौन हो सकता है 'मालामाल'
हरियाली तीज 2023 मुहूर्त (Hariyali Teej 2023 Muhurat)
सुबह का मुहूर्त - सुबह 07 बजकर 47 मिनट से 09 बजकर 22 मिनट तक.
दोपहर का मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से दोपहर 02 बजकर 07 मिनट तक.
शाम का मुहूर्त - शाम 06 बजकर 52 मिनट से रात 07 बजकर 15 मिनट तक.
हरियाली तीज पर बन रहे ये शुभ योग
हरियाली तीज पर इस बार सिद्ध योग, बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा.सिद्ध योग से व्रती को पूजा का फल मिलेगा. वहीं सिंह राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्मोण होगा. त्रिग्रही योग की वजह से व्रती को करियर में सफलता मिलेगी.
हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं करें ये काम
हरे रंग से श्रृंगार
सावन के महीने में हरे रंग का विशेष महत्व माना जाता है, इस समय चारों तरफ हरियाली रहती है. हरियाली तीज पर महिलाओं को हरी साड़ी, हरी चूड़ियां और मेहंदी लगाकर 16 श्रृंगार करना चाहिए.
शिव-पार्वती का पूजन
हरियाली तीज के दिन महिलाओं को सुबह उठकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए और भगवान शंकर और माता पार्वती का पूजन करना चाहिए.
झूले का महत्व
हरियाली तीज के दिन झूला झूलने की विशेष महत्व माना जाता है, इस दिन महिलाओं को झूला झूलना चाहिए.
Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.