Hariyali Teej 2023: हिंदू धर्म के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. हरियाली तीज महिलाओं के अंखड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए जाना जाता है और इसे नाग पंचमी से दो दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती है और माता पार्वती के साथ भगवान गणेश और शिव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करती हैं. तो चलिए इस बार हरियाली तीज कब मनाई जाएगी और साथ ही जानें, पूजा का शुभ मुहूर्त...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज


ज्योतिष के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त शुक्रवार रात 8 बजकर 1 मिनट से शुरू हो  रही है और 19 अगस्त शनिवार रात 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी, जिसके बाद हरियाली तीज 19 अगस्त शनिवार को मनाई जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Sawan Shivratri 2023: सावन शिवरात्रि पर बनने जा रहा दुर्लभ योग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जलाभिषेक का समय


हरियाली तीज पूजा मुहूर्त


ज्योतिष के अनुसार, हरियाली तीज की पूजा के लिए 3 शुभ मुहूर्त के योग बन रहे हैं. उस दिन आप सुबह में 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 08 मिनट तक पूजन कर सकते हैं. इसके बाद दोपहर में 12 बजकर 25 मिनट से शाम 05 बजकर 19 मिनट तक शुभ मुहूर्त है.


ये भी पढ़ेंः Guru Transit Jupiter: शनि के बाद बृहस्पति होने जा रहे हैं वक्री, इन 3 राशियों की चमकने वाली है किस्मत, मिलेगा ये बड़ा लाभ


हरियाली तीज का महत्व


हर साल सावन के महीने में मनाई जाने वाली हरियाली तीज उत्तर भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है. इस दिन सुहागन महिलाएं और कुंआरी कन्याएं हरे रंग की साड़ी और हरी चूड़ियां पहनती हैं. सुहागन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी आयु के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं और कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए ये व्रत रखती है.