Navmi Kanya Pujan: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुभाष मोहल्ला वार्ड की निगम पार्षद मनीषा आशीष पुनिया ने दुर्गा पूजा समिति की ओर से नवमी के शुभ अवसर पर 101 कन्या का पूजन सह भोजन आयोजित किया गया. जहां महाप्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रसाद के रूप में पूड़ी-सब्जी, हलवा व खीर का वितरण किया गया.  कन्या पूजन के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाते हुए निगम पार्षद मनीषा आशीष पुनिया ने नवमी पर कन्याओं को स्कूल बैग और पढ़ाई सामग्री वितरित की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शारदीय नवरात्रि के नौवीं के पावन पर्व पर सुभाष मोहल्ला मंडल निगम पार्षदा मनीषा आशीष पुनिया ने 101 कन्याओं का पूजन किया. उन्हें उपहार और प्रसाद बांटा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशि यादव उपस्थित रहे. मनीष पूनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रेरित होकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए रामनवमी से शुभ दिन नहीं हो सकता. हम कन्याओं का मां भगवती स्वरूप जानकर उनका पूजन करते हैं. उन्हें सशक्त बनाने के लिए समाज में उनका पढ़ना और आगे बढ़ना जरूरी है तो इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए एक छोटी पहल आज की गई. कार्यक्रम में उपस्थित कन्याओं को स्कूल बैग और पढ़ाई सामग्री वितरण की गई.


ये भी पढ़ें: Haryana News: FIR पर कार्रवाई न करने और शिकायतकर्ताओं को भटकाने वाले 372 आईओ निलंबित


उन्होंने कहा कि सेवा करना भाजपा की जड़ में है और अपना कर्तव्य समझकर सदैव निभाते हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम हमें हमारी संस्कृति से जोड़ रखते हैं. साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर बताया कि आज के समय में भ्रूण हत्या से बेटी को बचाने के साथ-साथ लव जिहाद से भी अपनी बेटियों को सुरक्षित रखना होगा. क्योंकि आजकल जहां देखो वहां लव-जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. इसके लिए हमें समाज में जागरूकता लानी होगी और माता-पिता को दोस्त बनकर अपनी बेटियों को सजक करना होगा.  बेटी को पढ़ा लिखाकर इस योग्य बनना होगा कि वह अपने सही गलत पर अच्छे से विचार कर सके.


Input: Rakesh Chawla