Mangal Transit in Scorpio: ज्योतिष अनुसार ग्रहों के सेनापति मंगल अपनी सबसे प्रिय राशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल को भूमि, साहस, शौर्य, जमीन-जायदाद के स्वामी के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए जब मंगल अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं तो सभी राशियों के जीवन पर बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है. मगर इन 3 राशियों को मंगल के परिवर्तन से बड़ा लाभ मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं ये तीन लकी राशि कौन सी हैं…


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीन राशि-


मीन राशि वाले जातकों को मंगल का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. क्योंकि, मंगल ग्रह आपकी राशि से 12वें भाव के स्वामी हैं. इसी के साथ मंगल ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में भ्रमण करेंगे, जिसकी वजह से आपका सोया हुआ भाग्य चमकने वाला है. इसी के साथ कार्यक्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण योजना में सफलता मिल सकती है. इसी के साथ आप इन दिनों काम के चलते यात्रा पर जा सकते हैं.


कर्क राशि-


कर्क राशि वाले जातकों को मंगल का राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध होने वाला है. क्योंकि, मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में भ्रमण करेंगे, जिसकी वजह से आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इन दिनों कोई प्रापर्टी के लेन-बेचने की योजना बना रहे हैं तो उसमें आपको बड़ा लाभ मिल सकता है. मंगल ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव के स्वामी हैं. इन दिनों आपको काम-कारोबार में अच्छी सफलता मिलने वाली है. साथ ही बेरोजगारों को जॉब मिलने की पूरी संभावना है.


वृश्चिक राशि-


वृश्चिक राशि वाले जातकों को मंगल का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है. क्योंकि, मंगल आपकी राशि से लग्न भाव में प्रवेश करेंगे. इन दिनों आप कोई नई जमीन या फिर कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन मिलेगा. इन दिनों आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी, जिसकी वजह से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.