March 2024 Festival List: जल्द ही मार्च का महीना शुरू होने जा रहा है. मार्च का महीना शुरू होते ही त्योहारों की भी झड़ी लगने वाली है. हर साल मार्च के महीने में कई बड़े त्योहारों का आगमन होता है. खासकर के महाशिवरात्रि, होली जैसे बड़े त्योहार मार्च के महीने में ही मनाए जाते हैं. इन सभी त्योहारों को देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि आने वाले त्योहारों की तिथि, वार और पूजा का शुभ मुहूर्त...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजया एकादशी- 6 मार्च, बुधवार


विजय एकादशी का हिंदू धर्म में काफी महत्व है और इसी काफी पवित्र माना जाता है. इस दिन श्री विष्‍णु जी का व्रत रखता है. यह व्रत करने से सभी कार्यों में बड़ी सफलता प्राप्त होती है.


शुभ मुहूर्त - 6 मार्च को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगा और 7 मार्च को 4 बजकर 3 मिनट पर यह समाप्‍त हो जाएगा


महाशिवरात्रि- 8 मार्च, शुक्रवार


हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्योहार सबसे बड़ा माना जाता है. इस दिन शिव-भक्‍त घर या मंदिरों में जाकर शिव जी का अभिषेक करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन 4 प्रहर की पूजा होती है. महाशिरात्रि के पूरे दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप या शिव के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए.


शुभ मुहूर्त- जैसे-जैसे प्रहर बदल रहा हो वैसे ही पूजा करें.


ये भी पढ़ेंः Magh Purnima 2024: इस मंत्र के बिना अधूरा है माघ पूर्णिका का व्रत, जानें उचारण का तरीका, पूजा अनुष्ठान और महत्व


फाल्गुन अमावस्या- 10 मार्च, रविवार


फाल्‍गुन माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को ही फाल्गुन की अमावस्या कहते हैं. इस अमावस्या पर सूर्य देव को तर्पण दिया जाता है. इस दिन गंगा में स्नान का भी काफी महत्व माना जाता है.


शुभ मुहूर्त- 9 मार्च को शाम 6 बजकर 19 मिनट पर शुरू होकर 10 मार्च को 2 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगा.


आमलकी एकादशी- 20 मार्च, बुधवार


आमलिका एकादशी पर आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है. क्योंकि, आंवले के पेड़ में भगवान विष्‍णु का वास होता है. इस दिन आप आंवला का सेवन भी कर सकते हैं और आंवले का दान भी कर सकती हैं.


शुभ मुहूर्त- 20 मार्च को दोपहर 1 बजकर 41 मिनट पर यह पर्व शुरू होगा और 21 मार्च को शाम 4 बजकर 7 मिनट पर यह पर्व खत्‍म हो जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Budh Gochar 2024: बुध के 'डबल राजयोग' से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता


होलिका दहन- 24 मार्च, रविवार


मार्च महीने में सबसे बड़ा त्योहार होली मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, जिसके बाद से शुभ कार्य शुरू होते हैं. होलिका को छोटे होली के नाम से भी जाना जाता है. अगले दिन गुलाल खेला जाता है और एक दूसरे को गले लगाकार शुभकामनाएं दी जाती हैं.


शुभ मुहूर्त- 24 मार्च को रात 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू होकर 25 मार्च को 12 बजकर 23 मिनट पर दहन समाप्त होगा.


रंग पंचमी-30 मार्च, शनिवार


रंग पंचमी के पर्व पर होली का समापन होता है. इस दिन बृज में 40 दिनों से चला आ रहा होली का उत्सव समाप्त होता है.


शुभ मुहूर्त-  29 मार्च को रात 8 बजकर 15 मिनट में पंचमी शुरू होगी और रात 9 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी.