Morning Success Mantra: अगर, जिंदगी में सफलता पाना चाहते हैं तो मेहनत के साथ ग्रहों की शुभ स्थिति भी बेहद जरूरी है. अक्सर लोगों को कड़ी मेहन के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपायों को लेकर आए हैं, जिन्हें आपने अपना लिया तो सफलता पाने से आपको कोई नहीं रोक पाएगा. इसी के साथ आपको इन उपायों से नौकरी और व्यापार में भी बड़ी सफलता हाथ लग सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिंदगी में सफलता, मान-सम्मान, आत्मविश्वास, सेहत आदि के लिए सूर्य देव की कृपा देव की कृपा का साथ होना बेहद ही जरूरी है. ऐसे में सूर्य देव जुड़ी कई ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाने से लाभ मिल सकता है तो चलिए जानते हैं इन शुभ लाभों के बारे में... 


ये भी पढ़ेंः Morning Success Mantra: ऐसी होती है एक सक्सेसफुल व्यक्ति की लाइफ, आप भी कर लें फॉलो, सफलता पाने में होगी आसानी


संघर्ष और असफलता होंगी दूर


ज्योतिष अनुसार, अगर आप लोगों की कुंडली में सूर्य देव की स्थिति कमजोर है तो आपको हर वक्त संघर्ष और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से लोगों को अपने करियर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मगर रविवार के दिन सूर्य देव से जुड़े इन उपायों को करने से हर उपायों से बचा चा सकता है. रविवार के दिन कुछ चीजों का दान जरूरी है. ताकि नौकरी और व्यापार में तेजी के साथ सफलता मिले. 


रविवार के दिन करें ये उपाय


ज्योतिष के अनुसार, नौकरी और व्यापार में तेजी के साथ सफलता पाने के लिए आज सूर्य देव से संबंधित चीजों जैसेः- गुड़, तांबा, गेहूं और मसूर की दाल का दान जरूर करें. ऐसा करने से हर परेशानी दूर हो जाएगी. साथ ही सफलता आपके पास खुद चलकर आएगी.


ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: आज खत्म होगी नौकरी की तलाश, व्यापारी कमाएंगे बड़ा मुनाफा, जानें क्या कहता है आपका भाग्य


ऐसे करें दान


ज्योतिष के अनुसार, रविवार यानी आज के दिन गुड़, तांबा, गेहूं और मसूर की दाल में से किसी भी एक चीज का दान जरूर करें. अगर आप चाहें तो सभी चीजों का भी दान कर सकते हैं. इसके लिए सुबह सबसे पहले उठकर घर की साफ-सफाई करें. इसके बाद स्नान करें. स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करें और उसके बाद ही इन चीजों का दान करें. इसी के साथ दिन में दो बार 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का जाप जरूर करें. ऐसा करने से जल्दी लाभ मिलेगा.