Morning Success Mantra: आज के समय में हर कोई स्ट्रेस से घिरा हुआ है. इस स्ट्रेस का असर कहीं ना कहीं हमारी जिंदगी पर भी बुरा असर पड़ता है. अगर आप भी इस स्ट्रेस भरी लाइफ से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज से आपको अपने दिन शुरूआत हमारे बताए गए कुछ बातों पर ध्यान देना होगा और कुछ इस तरह अपनी दिन की शुरूआत करनी होगी. तो चलिए जानते हैं स्ट्रेस से पीछा छुड़ाने का खास तरीका...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह मेडिटेशन जरूर करें


अगर आप अपने दिन की शुरूआत में 15 से 20 मिनट का मेडिटेशन करे तो पूरा दिन आप स्ट्रेस फ्री रह सकते हैं. मेडिटेशन के साथ अपने मन से बात से बात करें, ऐसा करने से आपका पूरा दिन हर काम के लिए मानसिक रूप से तैयार रहेगा.


ये भी पढ़ेंः Morning Success Mantra: इन नियमों पर एक बार कर लिया पालन तो पैसों में खेलेंगे आप, चुंबक की तरह खींची चली आएगी सफलता


सुबह के समय पानी पिएं


मेडिटेशन पूरा करने के बाद सुबह खाली पेट अच्छी तरह से पानी पीएं. अगर आप चाहे तो गुनगुना पानी भी पी सकते हैं.


चाय की जगह कॉफी का सेवन करें


पानी पीने के एक घंटे बाद चाय की जगह आपको कॉफी का सेवन करना चाहिए. कॉफी का सेवन करने से आपको एनर्जेटिक होने में मदद मिलगी, लेकिन अगर आपको डॉक्टर ने कॉफी पीने के लिए मना किया है तो इसके सेवन से बचें और आप चाय का भी सेवन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः Morning Success Mantra: सुबह उठते ही करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगी मनचाही सफलता


स्किन केयर पर दें ध्यान


रोजाना सुबह के वक्त स्किन केयर रूटीन न केवल आपकी त्वचा के लिए बल्कि आपके दिमाग के लिए भी काफी अच्छी रहती है. सुबह नाहने के बाद आपने त्वचा को थोड़ा समय दें. ऐसा करने से आपका पूरा दिन अच्छा मूड अच्छा रहेगा.


हमेशा पॉजिटिव सोच रखें


रोजाना सुबह उठने के लिए एक समय तय करें. यह तरीका आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. मगर थोड़े वक्त के बाद ये आपके लिए एक आदत बन सकती है. जो आनेवाले सालों में आपके स्वास्थ्य और वर्किंग लाइफ के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है.