Rahu transit 2023: राहु के गोचर से इन राशियों के जीवन में मचेगा उथल-पुथल? हो सकता है आर्थिक नुकसान
Rahu Gochar 2023: राहु को मयावी या अशुभ ग्रह भी कहा जाता है, जो किसी भी व्यक्ति क जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है, 30 अक्टूबर 2023 को राहु मेष राशि से मीन राशि में गोचर करेगा. जिससे 3 राशियां सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी.
Rahu transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसका असर सभी राशियों पर भी देखने को मिलता है. शनि को सबसे धीमा ग्रह माना जाता है जो ढ़ाई साल में राशि संचरण करता है तो वहीं शनि के बाद राहु ऐसा ग्रह है जो राशि बदलने में डेढ़ साल का समय लेता है. राहु को मयावी या अशुभ ग्रह भी कहा जाता है, जो किसी भी व्यक्ति क जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है. 30 अक्टूबर 2023 को राहु मेष राशि से मीन राशि में गोचर करेगा, जिसका 3 राशियों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
राहु गोचर 2023 (Rahu Gochar 2023)
17 मार्च 2022 को राहु का गोचर मेष राशि में हुआ था, तब से राहु इसी राशि में हैं. अब 30 अक्टूबर 2023 को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे.
ये भी पढ़ें- Ashadha Gupt Navratri 2023: कब शुरू होगी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, जानें डेट, पूजा विधि और उपाय
इन तीन राशियों के जातक रहें सावधान
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर द्वादश भाव में होगा, जिस खर्च का भाव कहा जाता है. मेष राशि के लोगों के लिए राहु के गोचर से खर्च की अधिकता बढ़ेगी. जातक बेवजह की चीजों में खर्च कर सकते हैं. इसके साथ ही वाहन चलाने के दौरान दुर्घटना भी हो सकती है. राहु के गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को खर्च पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. इसके साथ ही इस समय किसी को भी पैसे देने से बचें.
ये भी पढ़ें- Shani Vakri 2023: शनि देव के वक्री होने से बनेगा 'राजयोग, इन 3 राशि के जातकों पर 'धनवर्षा' के हैं प्रबल योग
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर सप्तम भाव में होगा, इसे पत्नी का ग्रह माना जाता है. राहु के गौचर के दौरान कन्या राशि के जातकों के शादीशुदा जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. जीवनसाथी के साथ विवाद ज्यादा बढ़ सकता है. इसके साथ ही राहु गोचर का असर व्यवसाय पर भी देखने को मिलेगा, इस राशि के जातकों को पार्टनरशिप में किसी भी काम को करने से बचना चाहिए. साथ ही किसी से भी विवाद करना परेशानी की वजह बन सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर चौथे भाव में होगा, जो मां से जुड़ा हुआ है. इस दौरान धनु राशि के जातकों की मां की सेहत से संबंधित परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही राहु के गोचर की वजह से आपको मानसिक परेशानी रहेगी, नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. इस दौरान अपने काम से काम रखने का प्रयास करें. दूसरों से विवाद करने से बचें.
Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.