Raksha Bandhan: भाई-बहनों का सबसे पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन का त्योहार माना जाता है, जिसमें बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर यह त्यौहार मनाती है, तो वहीं भाई भी इस त्योहार पर बहन की रक्षा करने की प्रण लेता है. मगर इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार ने लोगों के मन को दुविधा में डाल दिया है की  रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा या फिर 31 अगस्त को मनाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घड़ी में भाई का करें तिलक


वहीं सभी दुविधाओं को दूर करते हुए कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने रक्षाबंधन का सही समय और सही तारीख की जानकारी देते हुए बताता है कि 30 तारीख को 10 बजकर 58 मिनट पर पूर्णिमा शुरू हो रहा है मगर इसके साथ ही भद्रा भी चढ़ रहा है. ऐसे में भद्र का चढ़ना अशुभ घड़ी मानी जाती है. इसलिए बहने भाई को 30 अगस्त को राखी ना बांधकर 31 अगस्त को राखी बांधे.


ये भी पढ़ेंः Sun Transit in Leo: सूर्य देव के प्रवेश इन राशियों को होगी दिक्कत, गर्भवती महिलाएं 17 सितंबर तक रखें सेहत का ख्याल


भद्रा का वास होता है कष्टकारी


 क्योंकि, 31 अगस्त को पूरे दिन पूर्णिमाकाल में रहेगा. जब भद्रा का वास पृथ्वी पर होता है तो वह काफी कष्टकारी होता है. इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को ही बहने मनाएं. आगे जानकारी देते हुए महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण के पूर्णिमा पर होता है. सबसे पहले ब्राह्मण ऋषियों के द्वारा जनेऊ का पूजन करके जनेऊ धारण किया जाता है. वही सबसे पहले रक्षाबंधन शशि ने भगवान इंद्र को रक्षा सूत्र बांधा था.



ये भी पढ़ेंः Rakshabandhan 2023: बाजार हुए गुलजार, राखी की सैकड़ों वैरायटी से सजा बाजार, ग्राहकों की लगी भीड़, दुकानदार खुश


इसके बाद महाभारत काल में द्रौपदी ने पांडवों की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांधा था, तो वहीं ब्राह्मण पंडितों के द्वारा अपने यजमान को रक्षा सूत्र बांधा जाता है. इसके बाद बहाने अपने भाई की कलाई पर रक्षा बांधकर आजीवन अपने रक्षा की कामना करती है. इस तरह रक्षाबंधन का त्यौहार की शुरुआत हुई और अब इसे भाई बहनों का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है.


(इनपुटः हरि किशोर शाह)