Sawan 2023 Date Puja Importance and Somvar Vrat: हिंदू धर्म में सावन (Sawan 2023) के महीने का विशेष महत्व माना जाता है, भोले बाबा को समर्पित ये महीना धर्म-कर्म के लिए बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त इस महीने सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की अराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार भोले की भक्तों के लिए सावन का महीना और ज्यादा खास रहने वाला है, क्योंकि 19 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसमें सावन का महीना एक नहीं बल्कि दो महीने रहेगा. आमतौर पर सावन का महीना 30 दिनों का होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 जुलाई से 31 अगस्त तक सावन
इस बार सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई से होगी और 31 अगस्त को ये समाप्त होगा. यानी इस बार कुल 59 दिनों कर सावन का महीना चलेगा. दरअसल 19 साल बाद मलमास (अधिकमास) पड़ने की वजह से लगातार 2 महीनों तक सावन रहेगा. 


क्या होता है मलमास (अधिकमास)?
पंचांग की गणना में एक चंद्र मास में 354 दिनों का और सौर मास 365 दिनों का अंतर होता है. इस तरह से सौर और चंद्र मास की गणना में 11 दिनों का अंतर होता.  3 साल में यह अंतर 33 दिनों का हो जाता है और हर चौथे साल इसी अंतर से एक महीना बन जाता है. इन 33 दिनों के समायोजन को को ही  मलमास (अधिकमास) कहते हैं. इस बार सावन के महीने में अधिकमास होने की वजह से दो सावन होंगे. 


ये भी पढ़ें- Rahu transit 2023: राहु के गोचर से इन राशियों के जीवन में मचेगा उथल-पुथल? हो सकता है आर्थिक नुकसान


सावन सोमवार व्रत का महत्व
सावन मास (Sawan 2023) में शिवभक्ति के महत्त्व का वर्णन ऋग्वेद में भी किया गया है. ऐसा कहा जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव को अत्याधिक प्रिय होता है. जो भी भक्त सच्चे मन से सावन के सोमवार का व्रत रखता है और भगवान शिव की अराधना करता है भोलेनाथ उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इस बार सावन महीने में कुल 8 सोमवार पड़ेंगे, पहला सोमवार 10 जुलाई को और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा. 


सावन सोमवार 2023 (Sawan Somvar Vrat List 2023)
पहला सोमवार- 10 जुलाई 2023
दूसरा सोमवार- 17 जुलाई 2023
तीसरा सोमवार- 24 जुलाई 2023
चौथा सोमवार- 31 जुलाई 2023
पांचवा सोमवार- 07 अगस्त 2023
छठा सोमवार- 14 अगस्त 2023
सातवां सोमवार- 21 अगस्त
आठवां सोमवार- 28 अगस्त


Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.