Shukra Transit in Kanya: ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन जरूर करते हैं. ग्रहों का राशि परिवर्तन करने से सभी राशियों के जीवन पर असर देखने को मिलता है. इस बार दैर्यों के गुरु शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसी के साथ शुक्र ग्रह को धन, ऐश्वर्य, सौंदर्य और विलासिता का ग्रह माना जाता है. इस बार शुक्र ग्रह दिवाली से पहले यानी की 3 नवंबर को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रचलित मान्यता के अनुसार, कन्या राशि में शुक्र को नीच माना जाता है, जिसकी वजह से कुछ राशियों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं कि शुक्र ग्रह के कन्या राशि परिवर्तन करने से किन राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है...


ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2024: गुरु का गोचर मचाएगा धमाल, इन 3 राशियों की खुल जाएगी किस्मत


कुंभ राशि- कुंभ राशि में शुक्र ग्रह आठवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र के गोचर करने से इस राशि के लोगों को तरक्की में थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसी के साथ शादीशुदा जीवन में भी थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले लोग कार्यक्षेत्र में तनाव का सामना कर सकते हैं, जिसकी वजह से इन दिनों आप नौकरी की तलाश में भटक सकते हैं. इसी के साथ अगर आप व्यापार से जुड़े हुए हैं तो आप इन दिनों थोड़ा नुकसान भी उठा सकते हैं.


सिंह राशि- सिंह राशि में शुक्र ग्रह दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से इन सिंह राशि वाले जातकों को इन दिनों थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इन दिनों करियर में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. व्यापार करने वाले जातकों को दिवाली से पहले नुकसान उठाना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें- Venus Transit in Leo: 2 नवंबर तक इन राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी कृपा, इन क्षेत्रों में मिलेगी बड़ी सफलता


मेष राशि- मेष राशि में शुक्र ग्रह छठे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से इन लोगों को थोड़ा सा संभलकर रहने की जरूरत है. अगर इन दिनों आप नौकरी में परिवर्तन करने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा समय रुकने की जरूरत है. शादीशुदा जोड़े में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में भी थोड़ी सी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.