Sun Transit in Kanya: ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव ठीक 12 घंटे बाद अपनी सबसे प्रिय राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. कन्या राशि पर बुध देव का आधिपत्य है और सूर्य व बुध देव में मित्रता का भाव है. इसी के साथ 17 सितंबर से कन्या संक्रांति शुरू होने जा रही है, जिसकी वजह से सूर्य देव की कृपा से 3 राशियों के लोगों की किस्मत के दरबाजे खुलने जा रहे हैं. इसी के साथ इन लोगों की हर मनोकामनाएं पूरी होगी. तो चलिए जानते हैं कि ये 3 सबसे लक्की राशि कौन सी हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृष राशिफलः- वृष राशि वाले लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन शुभ साबित होने वाला है. क्योंकि, सूर्य देव आपकी राशि में पंचम में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का यह परिवर्तन राजनीतिक से जुड़े लोगों के लिए अच्छी साबित होने वाली है. इसी के दौरान इन दिनों संतान को किसी अच्छे काम में तरक्की मिलेगी और परिवार किसी को सरकारी योजना से बड़ा लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें- Venus Transit in Tula: नवंबर में इन 3 राशियों की किस्मत होगी मालामाल, नौकरी की तलाश भी होगी खत्म


वृश्चिक राशिफलः- वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभदायक साबित होने वाला है. सूर्य आपकी राशि में 11वें भाव में भ्रमण करेंगे, जिसे आय की बढ़ोतरी के रास्ते खुलेंगे, जिसकी वजह से आपकी आय में जबरदस्ती बढ़ोतरी होगी. इसी राशि के जातकों के पद और वेतन में वृद्धि होने की संभावना है. इसी के साथ संतान से जुड़ा कोई बड़ा समाचर आपको मिलेगा.


धनु राशिफलः- धनु राशि वाले लोगों के लिए भी सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभकारी सिद्ध साबित होने जा रहा है. इन लोगों को करियर और कारोबार में जल्द ही जबरदस्त फायदा मिलने वाला है. क्योंकि, सूर्य देव इस बार आपकी राशि में संचरण करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से नौकरपेशा लोगों को उनकी मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है. इसी के साथ जो सत्ता से जुड़े हुए हैं उन लोगों के लिए सूर्य का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है.