Venus Transit in Leo: ग्रह समय-समय पर अपनी चाल में परिवर्तन करते रहते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार, शुक्र ग्रह को विलासता, धन, वैभव, भौतिक सुख और कामकुता का कारक माना जाता है. अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुक्र ग्रह सिंह राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से 3 राशियों के किस्मत के द्वार खुलने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये 3 राशि कौन सी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला राशिफलः तुला राशि वाले लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर बेहद ही शुभ साबित होने वाला है. इस बार शुक्र ग्रह आपकी राशि से अष्टम भाव के स्वामी हैं. इन दिनों आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. इसी के साथ आपको धन कमाने का नया स्त्रोत मिलेगा. तो वहीं, इन दिनों आपको पुराने निवेशों से आपको लाभ प्राप्त होने वाला है. इसी के साथ आपका रुका हुआ धन वापस मिलने वाला है और इन दिनों आपकी सभी योजना सफल होने वाली है. इसी के साथ इन दिनों आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है.


ये भी पढ़ेंः Grah Gochar August 2023: अगस्त में सूर्य-शुक्र समेत ये ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन 5 राशियों के लिए खुलेंगे किस्मत के दरवाजे


कुंभ राशिफलः कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन सिद्ध साबित होने जा रहा है. इन दिनों आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ प्राप्त होने वाला है. इसलिए आप इन दिनों पार्टनरशिप में काम कर सकते हैं. अगर आप सिंगल है तो जल्द ही आपको अच्छा पार्टनर मिलने का योग है. साथ शादीशुदा लोगों का वैवाहिल जीवन खुशनुमा होने वाला है. वहीं शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ और नवम स्थान के स्वामी हैं. इन दिनों आप किसी खुबसूरत जगह का सफर कर सकते हैं.



कर्क राशिफलः कर्क राशि वाले लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर शुभ साबित होने वाला है. इन दिनों आपको कोई बड़ा धन लाभ प्राप्त हो सकता है. साथ ही पारिवारिक जीवन इन दिनों बेहद ही खुशनुमा हो सकता है. इन दिनों आपकी वाणी में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से लोग आपसे आकर्षित होंगे. शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थी और 11वें भाव के स्वामी हैं, इसलिए इन दिनों आपकी आय में बढ़ोतरी होने की संभावना है.