Haryana News:हरियाणा के सोनीपत में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक नई पहल की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश सरकार ने सोनीपत के नागरिकों को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया है, जिसके तहत पहली बार सिटी बस सर्विस की शुरुआत की जा रही है. सोनीपत के परिवार डिपो में 5 ई-बसें पहुंच चुकी हैं, जिनका ट्रायल सफलतापूर्वक किया जा चुका है. गणतंत्र दिवस के दिन इन ई-बसों का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा और फिर इन्हें सार्वजनिक परिवहन सेवा में उतारा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केवल इन जिलों में यह सुविधा 
सोनीपत में ई-बसों के परिचालन शुरू होने से न सिर्फ प्रदूषण का स्तर कम होगा, बल्कि यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा की सुविधा भी मिलेगी. ये ई-बसें बस अड्डे से कुंडली बॉर्डर तक हर 20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इससे यात्रियों को दिल्ली रूट पर यात्रा करने में बड़ी राहत मिलेगी. खास बात यह है कि बसों में एसी की सुविधा उपलब्ध होगी और यात्री महज 10 रुपये में आरामदायक यात्रा का आनंद उठा सकेंगे. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के 5 जिलों में ई-बसों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. 


ये भी पढ़ें- BJP Third Manifesto: बीजेपी का तीसरा घोषणा पत्र जारी, 10 लाख का बीमा और...


इस समय शुरू होगी बस सेवा
वहीं सोनीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इन बसों के परिचालन से राई, कुंडली औद्योगिक क्षेत्र और दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों को फायदा होगा. इन बसों का दिल्ली रूट पर परिचालन सुबह से लेकर रात 8:40 बजे तक होगा, जब कुंडली बॉर्डर से सोनीपत के लिए अंतिम बस रवाना होगी. इन बसों के संचालन को सुचारू बनाने के लिए 12 परिचालकों को नियुक्त किया गया है, जो बसों की उचित देखभाल और संचालन सुनिश्चित करेंगे. इस नई पहल से सोनीपत के नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और यह शहर को एक स्मार्ट और पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील शहर बनाने की दिशा में एक कदम होगा.


 Input- JAIDEEP RATHEE