Hisar News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को हिसार के गांव कैमरी में एक विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे. वहीं उन्होंने कहा कि हमने लगभग साढ़े नौ वर्ष के दौरान प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करके जनता को साफ व स्वच्छ प्रशासन दिया है. इससे पहले सब कुछ पुराने ढ़र्रे पर चल रहा था और जब हमने वर्ष 2014 में सत्ता संभाली तो प्रदेश में निराशा का माहौल था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा के शासन संभालने के बाद हमने प्रयास किया कि व्यवस्था बदलकर जनता को स्वच्छ शासन व प्रशासन दिया जाए. इससे पहले जनता में निराशा का माहौल था. जनता मान चुकी थी कि यदि हमें कोई काम करवाना है तो उस काम के हिसाब से अधिकारी या कर्मचारी को पैसे देने होंगे. तभी काम होगा, लेकिन हमने उस धारणा को खत्म कर दिया. इससे पहले सब कुछ पुराने ढर्रे पर चल रहा था और जब ढर्रा पुराना हो जाता है तो उसे बदलना ही ठीक रहता है. उन्होंने कहा कि इससे पहले के शासनकाल में हर तरह की नौकरी के रेट तय थे, लेकिन हमने इस व्यवस्था को भी बदला. हमारे शासनकाल में 1.30 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी गईं, लेकिन कोई नहीं कह सकता कि किसी ने नौकरी के बदले पैसे लिए हैं. हमने बिना पर्ची व बिना खर्ची नौकरियां दी, जबकि इससे पहले या तो किसी को अपनी जमीन बेचनी पड़ती थी या फिर घर के गहने बेचने पड़ते थे.


मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब के सिर पर हाथ रखा और हमने इसे आगे बढ़ाया. गरीबों व जरूरतमंदों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गईं. हर घर में गैस सिलेंडर दिया गया, जो कोई सोच नहीं सकता था, वो हमने किया. इसी तरह हर घर बिजली व पानी का कनेक्शन देकर जनता के लिए राहत भरा काम किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के 5800 गांव ऐसे हैं. जहां पर 24 घंटे बिजली मिल रही है. यह सब हमारी व्यवस्था व बिजली मंत्री के रूप में काम कर रहे रणजीत सिंह की मेहनत से हो पाया है. उन्होंने जनता से अपील की कि वह 25 मई को हिसार लोकसभा से पार्टी उम्मीदवार रणजीत सिंह के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करके उन्हें लोकसभा में भेजें और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें.


इस अवसर पर लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अब से पहले कई शासन आए और गए, लेकिन जिक्र उसी का होता है जो खास होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा ही कुछ खास किया है, जिसकी बदौलत देश की जनता ने उन्हें दो प्रधान सत्ता सौंपी और तीसरी बार सत्ता सौंपने की तैयारी कर रही है. उन्होंने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि वे हर समय सेवा में तत्पर रहेंगे. रैली के संयोजक एवं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की बदौलत जनता तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की जीत में नलवा हलका अपनी प्रमुख भूमिका निभाएगा.


Input- ROHIT KUMAR