नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन Delhi-NCR और उसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था, जिसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. राजधानी में 1 बजकर 19 मिनट पर 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.



 


भूकंप का कारण
देहरादून से महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है.इस लाइन में अनगिनत दरारें हैं. इन दरारों में चल रही गतिविधियों की वजह से प्लेट मूवमेंट करती हैं. इसी वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं. राजधानी में इससे पहले भी नवंबर के महीने में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. 


 


नवंबर में दिल्ली में तीन बार आया भूकंप


9 नवंबर- 9 नवंबर को Delhi-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 6.3 थी, भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित 7 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.


12 नवंबर- 12 नवंबर को दूसरी बार Delhi-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, हालांकि इसकी वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.


29 नवंबर- 29 नवंबर को तीसरी बार Delhi-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस बार भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई थी. तब भूकंप का केंद्र नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी.