खनन माफिया ने पुलिसकर्मियों पर की हाईवा चढ़ाने की कोशिश,पत्थर और डंडों से हमला
यह घटना 5 मार्च की है. थाना तिगांव प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
फरीदाबाद : हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के गृहक्षेत्र फरीदाबाद में खनन माफिया के मन से कानून का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है. यमुना में अवैध खनन करके आ रहे हाईवा चालकों ने नाका तोड़कर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की. थाना तिगांव प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस को सूचना मिली कि चार हाईवा में अवैध खनन कर रेत भरकर ला रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए नाका लगाया हुआ था. जब हाईवा वहां से गुजरे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. आरोप है लाठी-डंडों से लैस करीब 20 से 30 लोगों ने पुलिस वालों को चारों तरफ से घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी.
इतना ही नहीं पुलिस पर पत्थर व डंडों से हमला कर दिया. खनन माफिया का दुस्साहस इतना बढ़ गया तो हाईवा ने नाके को तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
इनपुट: अमित चौधरी