Faridabad: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थित सुभाष कॉलोनी में घर के बाहर लिखा है कि ये मकान बिकाऊ है. पहले यहां ज्यादातर सभी मकान हिंदू समुदाय के होते थे, लेकिन अब ज्यादातर मकान मुस्लिम समुदाय के हैं. इसलिए मकान बेचने का यह पोस्टर लगा है. वहीं इस कॉलोनी में एक पीड़ित परिवार के घर पर पड़ोस में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने इसलिए हमला कर दिया क्योंकि पीड़ित परिवार का बच्चा दिवाली पर पटाखे चला रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला पर किया हमला
बच्चे को धमकाने के बाद जब इसकी शिकायत करने पीड़ित परिवार की महिला पड़ोस में रहने वाले आरोपी अल्पसंख्यक परिवार के घर गई तो उनकी बात सुनने व समझने की जगह अल्पसंख्यक परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने ही ईंट डंडों से उल्टा उन पर ही हमला कर दिया. पीड़ित परिवार के घर पर ईंट पत्थर बरसाए गए. मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया. यहां तक की पीड़ित परिवार की महिलाओं पर भी डंडों से हमला कर दिया। घटना का पूरा दृश्य पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।


घर में गूसकर लड़की से की छेड़छाड़
लेकिन ईंट डंडों से हमले के बाद भी अल्पसंख्यक परिवार का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो घर के अंदर घुसकर अल्पसंख्यक परिवार के लड़कों ने पीड़ित परिवार की बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की. लड़की के कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया गया. पीड़ित लड़की के शरीर पर नाखूनों के निशान भी छप गए. पीड़ित परिवार की महिला व उनकी पीड़ित बेटी ने बताया कि अक्सर समय-समय पर इस मोहल्ले में अल्पसंख्यक युवकों द्वारा हिंदू परिवारों के ऊपर हमले, झगड़ा,महिलाओं से छेड़छाड़ होती रहती है.


मकान के बाहर लगे बिकाऊ के पोस्टर
पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत भी की जाती है, जिससे परेशान होकर पहले भी कई परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं और अब पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर इस घटना से परेशान होकर मकान बेचने का पोस्टर लगा दिया है. जिस पर साफ लिखा है कि यह मकान बिकाऊ है. लेकिन मन से नहीं मजबूरी से. पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि जब उन्होंने इस घटना की पुलिस में शिकायत दी है तो उसके बाद उन्हें धमकी मिली है कि चुप रहो और अपनी शिकायत वापस ले लो, वरना जो हाल कश्मीर में हिंदुओं का किया था वही हाल कर दिया जाएगा.


50-60 लोगों ने घर के ऊपर पत्थरों से किया हमला 
Zee मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित परिवार की बेटी ने बताया कि भाई घर के बाहर पटाखा फोड़ रहा था, जिसके कारण पड़ोस में रहने वाला अल्पसंख्यक परिवार का लड़का बाहर आया और कुर्सी से हमला कर दिया. उनके पिता को भी थप्पड़ मारा. इसके बाद मोहल्ले के 50-60 लोगों ने घर के ऊपर पत्थरों से हमला कर दिया. हमारा मुख्य दरवाजा भी तोड़ दिया. जब हम सब ने घर के अंदर जाकर दरवाजे को बंद कर दिया, अपना बचाव करने के लिए तो उन्होंने पहले तो बाहर से दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की. उसके बाद घर के अंदर घुसकर हम पर फिर से हमला कर दिया. बदतमीजी और छेड़छाड़ की.


ये भी पढ़ेंकांग्रेस ने राजनीति में हमेशा झूठ बोला है, कोई भी उन पर ध्यान नहीं दे रहा है- नायब


हिंदुओं पर होते रहते है अत्याचार
तो वहीं पीड़ित परिवार के मुखिया दुर्गा प्रसाद कहते हैं कि यहां हिंदुओं का भजन कीर्तन करने देते हैं. त्यौहार नहीं मना सकते. समय-समय पर धमकियां मारपीट झगड़ा किया जाता है. बेटे द्वारा एक पटाखा चलाने पर पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने हमला कर दिया. हमें गंदी गंदी गालियां दी, मेरी बेटी और पत्नी पर भी हमला कर दिया. क्या हमें हमारा हिंदुओं का त्यौहार मनाने का भी अधिकार नहीं है.


पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज 
पीड़ित परिवार के मुखिया ने रोते हुए बताया कि मैं यहां 30 साल से रह रहा हूं. पहले इतना खराब माहौल नहीं था क्योंकि इनकी तादाद कम थी. अब तादाद बढ़ गई है. इन लोगों ने एक तरीके का कश्मीर बना रखा है. आतंक का माहौल फैलाया हुआ है पूरे मोहल्ले में. बंगाल बना रखा है. जीने नहीं दे रहे यह लोग. इन लोगों की बदतमीजियों से परेशान होकर काफी हिंदू परिवार यहां से जा चुके हैं. एक महीना पहले भी उनके पड़ोस में रहने वाले हिंदू परिवार पर भी है हमला किया गया था. उनकी बेटी के साथ भी काफी ज्यादा बदतमीजी की गई थी. पुलिस में भी शिकायत दी थी. लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया. पीड़ित पिता कहते हैं कि अब तो सैनी साहब की सरकार बन गई है. हिंदुओं की सरकार बन गई है. अगर अभी भी हमारी सुनवाई नहीं होगी तो कब होगी.


खराब होता जा रहा है माहौल
पड़ोस में रहने वाले रवि ने बताया कि वह यहां बचपन से रह रहे थे यहां का माहौल बहुत खराब होता जा रहा है. उनके परिवार के साथ भी अल्पसंख्यक परिवारों द्वारा मारपीट की गई थी. बहन के साथ भी बदतमीजी छेड़छाड़ की गई थी. अब उन्होंने अपना मकान यहां किराए पर देकर कहीं और रहते हैं. वही जब पुलिस से इस विषय में जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कैमरे पर तो कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बस यह बताया कि पीड़ित परिवार की बेटी ने शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अल्पसंख्यक परिवार द्वारा डंडे और ईंटों से हमले की बात लिखी गई है. साथ ही घर के अंदर घुसकर छेड़छाड़ की बात भी लिखी गई है. शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी की फुटेज लेकर, मिली शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू करती है.


पीड़ित परिवार की बेटी द्वारा पुलिस में शिकायत देने के बाद हुई fir दर्ज होने के बाद, जब महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया से इस विषय पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मुझे आज ही इस घटना के बारे में पता लगा है, जिसमें केवल एक पटाखा चलाने के ऊपर पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने साथ में रहने वाले हिंदू परिवार के ऊपर हमला किया है. संबंधित मामले में fir भी दर्ज हुई है. मुस्लिम परिवार के लड़कों ने पीड़ित की बेटी के साथ छेड़छाड़ की है. कपड़े फाड़ने की कोशिश की। काफी अभद्र व्यवहार किया है. यह बर्दाश्त नहीं होगा. परेशान होकर पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर लिख दिया है कि यह मकान बिकाऊ है. लेकिन मैं उसे पीड़ित परिवार से कहना चाहती हूं कि इस तरह से घबराने की जरूरत नहीं है मैं आपके साथ हूं पूरा क्षेत्र आपके साथ है,सरकार आपके साथ है,पुलिस आपके साथ है. पहले भी इस तरह से वहां रहने वाले लोगों को डराया धमकाया गया है, लेकिन उन्हें अब डरने की जरूरत नहीं है. हमारे हिंदू त्योहारों को में विघ्न डालने का प्रयास किया गया है.
इनपुट: अमित चौधरी