Charkhi Dadri News: किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने खाप पंचायतों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से गणतंत्र दिवस के मौके पर दादरी में ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सैकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला भाजपा कार्यालय से शुरू होकर विधायक सुनील सांगवान के निवास तक पहुंचा. किसानों ने इस दौरान केंद्र सरकार पर उनकी मांगों को पूरा न करने का आरोप लगाया. इस दौरान किसान संगठनों और खाप पंचायतों के बीच झंडे को लेकर कुछ विवाद भी हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी एकजुटता बनाए रखते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मांगे पूरा करने के लिए किया आग्रह 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, श्योराण, फौगाट, और सांगवान जैसी प्रमुख खापों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह ट्रैक्टर मार्च आयोजित किया गया. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जाम से बचने के लिए अलग-अलग रूटों को डाइवर्ट किया गया है. खुफिया विभाग भी लगातार जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज रहा था. किसान संगठनों ने विधायक सुनील सांगवान की अनुपस्थिति में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से अपनी मांगों के बारे में बातचीत की और केंद्र सरकार से उन्हें पूरा करने का आग्रह किया.


ये भी पढ़ें- अमानतुल्लाह खान का दावा, ओवैसी BJP को लाभ पहुंचाने के लिए लड़ रहे हैं चुनाव


संयुक्त किसान मोर्चा ने तिरंगा यात्रा का किया आयोजन
किसान सभा के नेता रणधीर कुंगड़, कमलेश भैरवी और राजू मान ने संयुक्त रूप से यह घोषणा की कि इस बार किसान आंदोलन लगातार जारी रहेगा. वे संघर्ष में पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग आंदोलन में विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसान और खाप संगठन एकजुट होकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे. इसके अलावा, संयुक्त किसान मोर्चा ने तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया, जिसमें सैकड़ों किसान शामिल हुए. यात्रा देशभक्ति गीतों के साथ निकाली गई और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ यात्रा गोलचक्कर से तहसील तक पहुंची.


Input- Pushpender Kumar, BHUPESH PRATAP