Noida News: फतेहाबाद के छात्रों ने किया मीडिया हाउस का विजिट, सीखीं न्यूज़रूम की बारीकियां
Noida News: पूर्व राज्यसभा सांसद और एस्सल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के 11वीं और 12वीं के छात्र ज़ी मीडिया में शैक्षिक भ्रमण के लिए निमंत्रण दिया था. जिसके बाद विद्यालय के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र/ छात्राओं को नोएडा स्थित ज़ी मीडिया के स्टूडियो में भ्रमण करवाया गया.
Noida News: सभी लोग यह जानने के लिए बहुत इच्छुक रहते हैं कि आखिर एक मीडिया हाउस में किस तरह के काम होता है. एक एंकर कैसे खबरे पढ़ता है और न्यूज़रूम कैसा दिखता है. इसी को देखते हुए हमेश से मीडिया स्टूडेंस और स्कूली छात्रों के शैक्षिक टूर आयोजित किए जाते हैं. इसी तरह मंगलवार को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के 11वीं और 12वीं के छात्र ज़ी मीडिया में शैक्षिक भ्रमण के लिए पहुंचे थे.
बता दें कि जहां बच्चों को न्यूज़रूम, कैमरा, खबर आदि के बारे में बताया गया. एक मीडिया हाउस में किस तरह से काम होता है, किन पदों पर लोग काम करते हैं इस बारे में पूरी जानकारी दी गई. यहां बच्चों ने बच्चों ने न्यूज़ की बारीकियों और न्यूज़ प्रोडेक्शन के तरीकों को जाना. वहीं एक पत्रकार बनने के लिए बच्चों को क्या करना चाहिए, इस बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई.
बता दें कि बच्चों के साथ स्कूल का स्टाफ भी मौजूद था, जिनकी ड्यूटी बच्चों के साथ लगाई गई थी. बच्चों के साथ स्कूल से पीजीटी अंग्रेजी-सुन्दर प्रकाश, टीजीटी अंग्रेजी-सुदेश कुमार, टीजीटी संगीत- विजय पाल, टीजीटी विज्ञान- संदीप कुमार शर्मा, पीजीटी भूगोल- अन्नू और टीजीटी गणित- पारुल सैनी मौजूद थे.
आपको बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद और एस्सल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा इस माह 11 नवंबर को फतेहाबाद के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे थे. डॉ. सुभाष चंद्र आखिरी हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की मूर्ति का अनावरण के लिए विद्यालय पहुंचे थे. वहां उन्होंने बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय के संस्थापक राजीव गांधी के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को याद किया. उस दौरान ही उन्होंने बच्चों को ज़ी मीडिया में शैक्षिक टूर के लिए निमंत्रण दिया था.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!