Delhi: रानी गार्डन की झुग्गियों में लगी, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Fire News: अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया कि हमें झुग्गी में आग लगने की सूचना सुबह 2.25 बजे मिली. 12 दमकल गाड़ियां अभी मौके पर हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझने के बाद जांच के बाद हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं.
Delhi News: शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में शुक्रवार को आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए कुल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया कि हमें झुग्गी में आग लगने की सूचना सुबह 2.25 बजे मिली. 12 दमकल गाड़ियां अभी मौके पर हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझने के बाद जांच के बाद हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं. लोगों ने कुछ छोटे गोदाम बना रखे हैं और 4-5 बकरियां भी आग में झुलस गई हैं. शाहदरा की गीता कॉलोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों में रहने वाले संपत ने कहा कि सुबह 2 बजे तक कुछ नहीं था. कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन कुछ पालतू बकरियां मर गई हैं. वहां टायर और रबर का गोदाम था.
ये भी पढ़ें: Delhi: क्या मजदूरों को भूखा रहना चाहिए, मुआवजे में देरी पर SC ने सरकार से पूछा सवाल
झुग्गियों में करीब 400 घर थे मौजूद
झुग्गी के करीब 400 घर भी थे. हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी. कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन हम पालतू बकरियों को नहीं बचा पाए. वहां झुग्गियों में बहुत सारे घर थे. एक अन्य निवासी गौरव ने बताया कि एक स्थानीय महिला ने कहा कि मैं यहां झुग्गियों में रहती थी. हमारे पास जो कुछ भी था वह जल गया है. एक अन्य स्थानीय महिला ने बताया कि ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने बच्चों को गर्म रखने के लिए आग जलाई थी, जिसके कारण आग लग गई. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Input: ANI
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!