ग्रेटर नोएडा: आगामी सितंबर में जी-20 समिट की मेजबानी के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा ने कमर कस ली है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बैठक कर दोनों शहरों को चमकाने का खाका खींच दिया है. स्कल्पचर, लाइटिंग, ग्रीनरी और सड़कों को चमका कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा को नया लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दोनों प्राधिकरणों के अधिकारियों संग बृहस्पतिवार को बैठक की. इसकी शुरुआत कराबी आर्ट कम्युनिटी के प्रस्तुतिकरण से हुई. एजेंसी ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को सजाने के लिए स्कल्पचर की डिजाइन प्रस्तुत की. डीएनडी फ्लाईओवर, फिल्म सिटी गेट, महामाया फ्लाईओवर, एमिटी विवि के पास, ग्रेटर नोएडा प्रवेश द्वार, परी चौक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर समेत कई प्रमुख लोकेशनों को कैसे सजाया जा सकता है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की.


ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: PM Modi से परिजनों की मांग- दोषी को दी जाए फांसी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई


परी चौक को जी-20 के लोगों के साथ ही स्कल्पचर लगाकर और सुंदर बनाया जाएगा. अच्छी प्रजाति के पौधे लगाकर ग्रीनरी को और बेहतर बनाने की योजना है. ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोलचक्करों पर भी स्कल्पचर और लाइटिंग के जरिए और आकर्षक बनाया जाएगा. नॉलेज पार्क के आसपास शिक्षाप्रद स्कल्पचर लगाए जाएंगे. जी-20 समिट के दौरान ग्रेटर नोएडा को डाटा सेंटर के हब के रूप में प्रस्तुत करने के लिए विशेष आकृतियां लगवाई जाएंगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के पास पार्क और गोलचक्कर को भी विशेष रंग-रूप दिया जाएगा.


इस प्रस्तुतिकरण के बाद सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी वर्क सर्किल इंजीनियरों के साथ बैठक की. सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी प्रमुख सड़कों को इस वैश्विक आयोजन के हिसाब से चमकाने के निर्देश दिए. इसके लिए 
-सभी प्रमुख सड़कों की री-सर्फेसिंग की जाएगी. 
-सीईओ ने सेंट्रल वर्ज और रोड साइड ग्रीनरी को आकर्षक बनाने के लिए फ्लावर बेड विकसित करने को कहा.
- साइनेज बोर्ड को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. 
- क्षतिग्रस्त साइनेज का मरम्मत कर उनको पेंट करवाया जाएगा. 
- रोड किनारे लैंड स्केपिंग व प्लांटर्स के जरिए ग्रेटर नोएडा को नया लुक दिया जाएगा. 
- मेट्रो पिलर पर चित्रकारी की जाएगी. 


सीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को भी ट्राई कलर पोल लगाने समेत अन्य कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर जारी करने के निर्देश दिए. सीईओ ने अभियान चलाकर इन सभी कार्यों को अगले तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य दिया है. वैश्विक आयोजन को देखते हुए इस कार्य में तत्काल जुट जाने के निर्देश दिए. लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रभाष समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.