Faridabad News: शहर में परिक्रमा के साथ गणेश विसर्जन की तैयारी शुरू, धार्मिक स्थलों पर किया जा रहा गुणगान
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में भगवान गणेश की विसर्जन की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं. मुम्बई से शुरू हुई गणेश पूजा की ये प्रथा धीरे-धीरे देशभर में फैल गई और दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में भी गणेश पूजा को लेकर गजब का उत्साह पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है.
Faridabad News: मुम्बई से शुरू हुई गणेश पूजा की ये प्रथा धीरे-धीरे देशभर में फैल गई और दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में भी गणेश पूजा को लेकर गजब का उत्साह पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर गणेश पूजा आयोजित की जाती है तो काफी संख्या में लोग अपने घरों में भी गणेश मूर्ति स्थापित कर पूजा का आयोजन हर साल करते हैं.
ये भी पढ़ें: Noida Airport News: सीएम योगी का सपना जल्द होगा साकार, NIA को मिला IATA कोड, जानें क्या हैं नियम
फरीदाबाद बल्लभगढ़ में भी गणेश उत्सव की धूम देखने का मिल रही है. जगह-जगह कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. धार्मिक आयोजनों के माध्यम से भगवान श्री गणेश का गुणगान किया जा रहा है. गणेश उत्सव को लेकर लोगों द्वारा विशेष तैयारियां भी की गई हैं. वहीं भगवान श्री गणेश घर-घर, पंडालों में पिछले 9 दिन से विराजमान थे, जिनकी प्रतिदिन पूजा हो रही थी और आज अब 9 वें दिन भी उनके विसर्जन की तैयारी हो रही है.
बात करें बल्लभगढ़ की तो बल्लभगढ़ के सेक्टर 2 में पिछले 9 दिन से भव्य पंडाल तैयार कर, उसमें श्री गणेश उत्सव मनाया जा रहा था. 19 सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हुआ, जो आज 28 सितंबर तक जारी है. घरों और धार्मिक स्थलों पर भगवान श्री गणेश 19 सितंबर को विराजमान हुए थे, जो 10 दिन तक विराजमान रहने के बाद आज विसर्जित होंगे, जिसको लेकर शहरभर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के साथ शहर भर में परिक्रमा निकाली जा रही हैं. वहीं विसर्जन भी किए जा रहे हैं.
आज के विसर्जन के कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर हवन की तैयारी की गई है तो वहीं विभिन्न विभिन्न प्रकार की झांकियां को सजाया जा रहा है. यह झांकी बल्लभगढ़ शहर के बाजार से होकर गुजरेंगी और यमुना तक पहुंचेंगे, जहां पर गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा. उसके बाद हजारों लोगों का भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
Input: Amit Chaudhary