IAS Interview Questions: अफसर बनने का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है.  UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता. ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही 10 सवालों की लिस्ट लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सवाल: वो कौन सा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते हैं?
जवाब: अंगदान.


2. सवाल: क्या आप बुधवार, शुक्रवार या रविवार का इस्तेमाल किए बिना लगातार तीन दिन बता सकते हैं?
जवाब: कल, आज और कल.


3. सवाल: जेम्स बॉन्ड को बिना किसी पैराशूट के एक प्लेन से बाहर धकेल दिया गया. वह बच गया. कैसे?
जवाब: प्लेन रनवे पर था.


4. सवाल: वह कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और आदमी छुपाता है ?
जवाब: पर्स.


5. सवाल: एक इंसान बिना सोए 10 दिन कैसे जीवित रहेगा?
जवाब: रात में सोकर.


Interview Questions: वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती? जवाब देने में छूट जाएंगे पसीने


 


6. सवाल: आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करेंगे?
जवाब: पहले पता करेंगे की कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी, उसके बाद एक्शन लेंगे. 


7. सवाल: ऐसा क्या है जो सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते वह भी उठ जाती है?
जवाब: पलकें.


8. सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते.


9. सवाल: वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है ?
जवाब: तारीख.


10. सवाल: अगर आप दौड़ लगा रहे हैं और अपने उस व्यक्ति को पीछे छोड़ दिया जो दूसरे स्थान पर था तो अब आप किस स्थान पर होंगे ?
जवाब: दूसरे स्थान पर.