Ghaziabad: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित महागुन मॉल में एक बड़ा हादसा टल गया. एक दंपति अपने 11 महीने के बच्चे के साथ मॉल में गए थे, जहां मॉल के तीसरी मंजिल पर स्थित एक्सीलेटर पर चलते समय बच्चा अचानक छिटककर नीचे गिर गया. गनीमत यह रही कि फर्स्ट फ्लोर के ऊपर लगी कैनोपी ने उसकी जान बचा ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चे की सुरक्षा
मॉल के जीएम (वर्किंग) रवीश त्यागी ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई. यह घटना मॉल में सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को भी उजागर करती है. इस घटना के बारे में दुकान के मालिक मोहम्मद अबू सलाम ने बताया कि अचानक छत पर किसी भारी चीज के गिरने की आवाज आई. जब उन्होंने ऊपर देखा, तो पाया कि बच्चा कैनोपी पर पड़ा था. यह दृश्य देखकर सभी ने राहत की सांस ली.


ये भी पढ़ें: Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 पार, अभी भी सांसों पर मंडरा रहा है खतरा


पुलिस की प्रतिक्रिया
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि बच्चे के माता-पिता ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मॉल का मुआयना किया और कहा कि यदि कोई शिकायत आती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी.


परिवार की राहत
घटना के बाद बच्चे के माता-पिता ने राहत की सांस ली और बच्चे को लेकर वहां से चले गए. यह घटना माता-पिता की सतर्कता की कमी को भी उजागर करती है. एक्सीलेटर जैसे स्थानों पर छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!