Ghaziabad News: गाजियाबाद बीजेपी में अंतरकलह खुलकर सामने आ गई है. बीजेपी दो खेमों में बंटती दिखाई दे रही है, जहां एक तरफ लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का खेमा है और दूसरी तरफ राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल का खेमा है, जिसमें गाजियाबाद के पांचों विधायक भी शामिल दिखाई दे रहें हैं. अक्सर यह लोग वीके सिंह को लेकर बहारी का मुद्दा भी उठाते रहे हैं. गाजियाबाद में विपक्ष का खाता शून्य पर है. ऐसे में जो भी इस तरह की खेमे बाजी कर रहा है जाहिर तौर पर वह भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़ा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 2000 Note: 2000 हजार का नोट बदलने का आज आखिरी दिन, इतने दिन का है मेहमान


 


ताजा मामला गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से जुड़ा हुआ है, जहां एक खबर सोशल मीडिया और कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देती है. यहां जनरल वीके सिंह का फोटो लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात कही जाती है. 


जनरल वीके सिंह ने इस मामले में बताया कि गाजियाबाद में पिछले 1 साल से गतिविधियां कुछ अलग तरीके की चल रही है, कुछ लोग गलतफहमी फैलाने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग दुष्प्रचार करने की सोचते हैं, यहां कुछ लोग सोचते हैं कि उनके अस्तित्व को खतरा है. इसलिए दूसरे के अस्तित्व प्रहार करने के बारे में सोचते हैं. पिछले 1 साल से यह सब चलता हुआ आ रहा है और कुछ दिनों में और बढ़ गया है, जिसकी बारे में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बता दिया गया है. 


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस बारे में गहन चर्चा की गई है. कुछ लोग जो अपने फायदे के लिए गलतफहमी पैदा कर रहे हैं या दुष्पचार करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके खिलाफ पार्टी सख्त कदम उठाएगी. दुष्प्रचार करने वालों को लग रहा है कि ऐसे प्रचार करने से जनता बहक जाएगी. मेजर जनरल विकास कुमार सिंह का केस पिछले 10 साल से आर एन ए डब्ल्यू ए में चल रहा है. उनके मिलते-जुलते नाम होने के चलते जनरल वीके सिंह का फोटो लगाकर भ्रामक खबर चला दी गई. उन्होंने आने वाले समय में भी इस तरह से दुष्प्रचार की जाने की घटनाओं से इनकार नहीं किया. वहीं रेडिसन होटल मालिक की तरफ से दर्ज शिकायत में राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल का नाम लिखे जाने पर उन्होंने कहा कि फोन अनिल अग्रवाल द्वारा किए गए थे तो ऐसे में मुकदमे में नाम दर्ज होना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई है. ऐसे में उनकी उम्र को लेकर उठाए गए केस को लेकर भी कहा कि जिन्हें ऐज के केस के बारे में नहीं पता वह सवाल उठाए तो यह उनकी मूर्खता है.


इसके साथ में जनरल वीके सिंह ने यह भी कहा यदि मैं पाकिस्तान से जुड़े लोगों का डोजीयर रख सकता हूं तो मेरे पास यहां के लोगों के भी डोजीयर है, जिस दिन जरूरत पड़ेगी सबके सामने रख दूंगा.


वहीं जनरल वीके सिंह के बयान पर जब हमने राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल से बातचीत की तो उन्होंने कहा पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. हालांकि उन्होंने इस बात को जरूर उठाया कि जनरल वीके सिंह की पुत्री मृणालिनी द्वारा निकाय चुनाव में पार्षदों के बायोडाटा लिए जाने पर पारिवारिक सदस्यों को राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. यदि कोई आपके घर आता है तो आपको उसे चाय पानी पूछना चाहिए न की राजनीतिक हस्तक्षेप करना चाहिए. गाजियाबाद लोकसभा चुनाव 2024 पर कहा यदि पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ में वह अपने किए हुए कामों को भी गिनाते हुए नजर आए कि पिछले कई वर्षों से लगातार वह पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलते हुए आ रहे हैं. ऐसे में यदि जिम्मेदारी मिलती है तो चुनाव निश्चित तौर पर लड़ेंगे.


Input: Piyush Gaur