Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में हथियार दिखाकर दिनदहाड़े लूट, पुलिस ने यूं किया गिरफ्तार
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन में बीती 30 तारीख को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी रिजवान की दुकान में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी अनुसार बदमाशों ने दुकान से करीब 5 लाख के गहने और 25 से 30 हजार नगद लूटे हैं.
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में दिनदहाडे़ लूट की खबर सामने आई है. लुटेरों ने साढ़े पांच लाख से ज्यादा की रकम के लूट को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन में बीती 30 तारीख को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी रिजवान की दुकान में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी अनुसार बदमाशों ने दुकान से करीब 5 लाख के गहने और 25 से 30 हजार नगद लूटे थे. बदमाशों के इस करतूत की रिकॉर्डिंग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले में डीसीपी टीएचए विवेक कुमार यादव ने बताया कि बीती 30 तारीख को शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ क्षेत्र में स्थित सर्राफा व्यापारी रिजवान अहमद की दुकान के अंदर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसकर पिस्टल के बल पर ज्वेलरी और रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. दरअसल ₹500000 के जेवरात और तकरीबन 25 से ₹30 हजार की लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस पूरी घटना में शामिल अभियुक्त गौरव, कुनाल और कपिल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. तीनों के पैर में गोली लगी है, जबकि लूटी हुई ज्वेलरी को खरीदने वाले अभियुक्त टिंकू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा अभियुक्तों के पास से लूटा गया सर्राफा व्यापारी का सोने चांदी का आभूषण भी बरामद किया है. घटना के सफल आवरण के लिए शालीमार गार्डन थाने टीम को डीसीपी द्वारा इनाम दिया गया.