Ghaziabad News: गाजियाबाद में आज होने वाली महापंचायत को लेकर पुलिस ने निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है. मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों की बैरिकेडिंग की गई. पुलिस द्वारा गाजियाबाद में पहले से ही निषेधाज्ञा 163 लागू है. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की तरह की महापंचायत की अनुमति नहीं दी गई है. बता दें कि बीते दिनों पंचायत की घोषणा की गई थी, जिसमें शिरकत करने केलिए कई गांवों के प्रधान और हिंदू संगठन के लोग मंदिर जाने के लिए निकले थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थक जो कि एनएच-9 की सड़क पर ही पंचायत करने जूटे थे, उनको पुलिस द्वारा हटा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जो भी शिकायतें मंदिर पर हंगामा करने के खिलाफ है, उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. यहां जमा भीड़ पर कार्रवाई करते हुए 40 से 50 लोगों को हिरासत में दिया गया है. पुलिस का यह भी कहना है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर और सिपाही को गोली लगते ही पुलिस ने इनामी बदमाश को कराए 'यमराज के दर्शन'


बता दें कि मसूरी थाना क्षेत्र स्थित डासना देवी मंदिर के आसपास तनाव बढ़ गया था, जब पुलिस ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थकों में हिरासत में लिया. हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस और समर्थकों के बीची नोतझोक हुई, जिससे माहौल गर्मा गया. इसी दौरान ही नंदकिशोर गुर्जर को भी मंदिर जाने से रोका गया, जिससे बाद पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया गया. विरोध करने पर पुलिस और समर्थकों में झपड़ हो गई. 


वहीं दोनों विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी समाजवादी पार्टी के मानसिकता के तहत अधिकारियों पर काम करने के आरोप लगाकर सैकड़ो की संख्या में मंदिर पहुंचने वाले समर्थनों को रोकने और विरासत में लेने के आरोप लगाते हुए नजर आए. पुलिस और यहां महापंचायत में जुटे समर्थकों के बीच धक्का मुक्की और गहमा गहमी का माहौल भी देखने को मिला.


Input: Piyush Gaur


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!