Ghaziabad Dog Attack: कुत्तों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक बार फिर लावारिस नहीं पालतु कुत्ते ने छोटे बच्चे को काट लिया है. ताजा मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से सामने आया है. जहां 10 साल की बच्ची पर पालतु पिटबुल ने हमला कर दिया, जिसमें के आंख, मुंह और जांघ के पास गहरा घाव हो गया है और उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पालतू पिटबुल कुत्ते ने 10 साल की बच्ची को काटा
बता दें कि थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र बी-7 डीएलएफ में रहने वाले नाज मोहम्मद की 10 साल की बेटी आलिया को कल शाम लगभग  6:30 बजे खेल रही है. उस समय पड़ोस की बिल्डिंग में बी- 8 परवीन के पालतू डॉगी पिटबुल ने बच्ची पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल बच्ची को कौशांबी मैक्स अस्पताल में भर्ती कराएगा है. बता दें कि पहले बच्ची को दिल्ली के जीटीबी और उसके बाद अन्य निजी अस्पतालों में दिखाने के बाद इलाज नहीं हुआ. 


ये भी पढ़ें: PM Fasal Bima क्लेम को लेकर धरना दे रहे किसानों के खाते में आएंगे पैसे, जानें अपडेट


आंख, मुंह, जांघ और गाल का हिस्सा काटा, ऑपरेशन जारी
जिसके बाद बच्ची को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पिछले 3 घंटे से ऑपरेशन किया जा रहा है. कुत्ते के हमला करने से बच्ची के आंख, मुंह और जांघ के पास बुरी तरह काटकर घायल कर दिया. साथ ही बता दें कि पिटबुल ने बच्ची को इस कदर काटा की उसका एक तरफ के गाल का हिस्सा भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है.