Gold and Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे दाम, जानें दिल्ली में क्या हैं आज के भाव
Gold and Silver Price Today: शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के दाम 64,250 रुपये प्रति दस ग्राम थे, जिसमें आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 63,870 रुपये हैं, वहीं चांदी के दाम में भी कमी आई है.
Gold and Silver Price Today: साल के आखिरी दिनों में सोने-चांदी के दाम (Sone Chandi ka Bhav) में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के दाम 64,250 रुपये प्रति दस ग्राम थे, जिसमें आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 63,870 रुपये हैं. 22 कैरेट सोना 58,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, शुक्रवार को यह 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. चांदी के दाम में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को 1 किलो चांदी 79,500 रुपये पर बिक रही थी, जो आज 1200 रुपये सस्ती हुई है. आज 1 किलो चांदी 78,300 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही है.
देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने के दाम
दिल्ली- 63,970 रुपये
चेन्नई- 64,470 रुपये
मुंबई- 63,970 रुपये
कोलकाता- 63,870 रुपये
लखनऊ- 63,970 रुपये
चंडीगढ़- 63,970 रुपये
नोएडा- 63,970 रुपये
देश के प्रमुख शहरों में चांदी के दाम
दिल्ली- 78,300 रुपये प्रति किलो
चेन्नई- 79,700 रुपये प्रति किलो
मुंबई- 78,300 रुपये प्रति किलो
कोलकाता- 78,300 रुपये प्रति किलो
लखनऊ- 78,300 रुपये प्रति किलो
चंडीगढ़- 78,300 रुपये प्रति किलो
नोएडा- 78,300 रुपये प्रति किलो
सोने की शुद्धता को ऐसे कर सकते हैं चेक
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता के लिए हॉल मार्क दिया गया है, जिससे आप सोने की शुद्धता को पता कर सकते हैं. 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
शुद्धता के आधार पर तय होता है कैरेट
सोने की शुद्धता के आधार पर उसे कैरेट में मापा जाता है. 24 कैरेट सबसे शुद्ध सोना होता है, लेकिन मिलावट न होने की वजह से वो कमजोर होता है और आभूषण बनाने के काम में नहीं आता. जेवर बनाने के लिए सबसे ज्यादा 22 कैरेट सोने की उपयोग किया जाता है, जो 91% शुद्ध होता है. 18 कैरेट सोने में महज 75 % सोना ही होता है, इसमें 25 % अन्य धातुएं मिक्स होती हैं,जो इसे टिकाऊ बनाती हैं.
मिस्ड कॉल से जानें सोना-चांदी का भाव
अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के खुदरा रेट जानना चाहते हैं, तो आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.थोड़ी ही देर में सोने के ताजा दाम का मैसेज आपके फोन में आ जाएगा. यह नंबर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) का है, जिसके द्वारा जारी किए गए रेट ही सारे देश में मान्य होते हैं. इसके साथ ही आप www.ibja.co या ibjarates.com पर भी दाम के अपडेट्स देख सकते हैं.