Gold Silver Price: अगर आप सोना पहनने के शौकीन है तो आज का दिन आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. सर्राफा बाजार में पिछले 2 दिनों से सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है. भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में बीते मंगलवार को जारी कीमतों के मुतबिक मार्केट में 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना (Gold Price Latest) 50 हजार 725 रुपये का बिक रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं, 999 की शुद्धता वाली 1 किलो चांदी 60 हजार 164 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. मंगलवार को चांदी में 748 रुपये की कमी देखी गई है. जबकि 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के कीमत 710 रुपये कम हुआ है. 11 जून को सोने का रेट 52 हजार 760 रुपये प्रति 10 तोला था और चांदी के दाम 62 हजार रुपये प्रति किलो था. इसके मतलब पिछले 3 दिनों में सोने-चांदी के दामों 2 हजार रुपये की कमी आ गई है.


ये भी पढ़ेंः Wednesday Horoscope: युवा वर्ग हो जाए सावधान! सूर्य का गोचर आज देगा बड़ी मुसीबत, जानें अपना भाग्य


सोने-चांदी की खरीदने का सही समय


अगर आप शादी विवाद या फिर किसी के लिए पहले से सोने-चांदी की खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए सबसे बेहतर है. क्योंकि इन दिनों सोने-चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं,


ऐसे करें शुद्धता की पहचान


आपको बता दें कि सोने की शुद्धता के आधार पर ही उनकी कीमतें तय होती हैं और 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का होता है. 1 कैरेट का सोना कम शुद्ध और 24 कैरेट वाला सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है. जानकारी के मुताबिक सोने का कैरेट जितना शुद्ध होता है वह उतना ही शुद्ध होता है.


WATCH LIVE TV